शिक्षक अभ्यर्थी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत
Advertisement
नियुक्ति पत्र बांटने में धांधली का आरोप
शिक्षक अभ्यर्थी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत भागलपुर : नाथनगर प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन के तहत शिक्षक अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र अवैध रूप से बांटे जा रहे हैं. यह नाथनगर प्रमुख व बीडीओ की मिलीभगत से हो रहा है. इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीइओ से इसकी शिकायत की है. प्रखंड व […]
भागलपुर : नाथनगर प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन के तहत शिक्षक अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र अवैध रूप से बांटे जा रहे हैं. यह नाथनगर प्रमुख व बीडीओ की मिलीभगत से हो रहा है. इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीइओ से इसकी शिकायत की है. प्रखंड व पंचायत स्तर पर संस्कृत विषय में छह सीट निर्धारित है,
लेकिन मेधा सूची को ताक पर रख कर अवैध रूप से दूसरे लोगों की बहाली की जा रही है. शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अनुसार वर्ष 2015 के 15 अप्रैल के बाद से सामान्य शिक्षकों के नियोजन को लेकर मुख्यालय से कोई शेडल्युल विभाग को प्राप्त नहीं है. अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली पर सरकार ने रोक लगा रखी है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया ऊपर से ही बंद है. सरकार की ओर से कोई नया निर्देश विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है.
स्थापना शाखा के डीपीओ नियोजन के सचिव होते हैं. उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. अवैध रूप बांटे जा रहे शिक्षक नियुक्ति पत्र को लेकर जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे. संबंधित लोगों से इस मामले में स्पस्टीकरण पूछने की तैयारी विभाग कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement