13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकेंगे अंग संस्कृति भवन व संग्रहालय

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने भवन निर्माण विभाग को अंग सांस्कृतिक भवन व भागलपुर संग्रहालय को चमकाने का जिम्मा दिया है. विभाग को मरम्मत कार्य के साथ सौंदर्यीकरण का एस्टीमेट तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पटना से आवंटन मांगा जाएगा. शनिवार को सुबह 10 बजे डीएम अपनी टीम के […]

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने भवन निर्माण विभाग को अंग सांस्कृतिक भवन व भागलपुर संग्रहालय को चमकाने का जिम्मा दिया है. विभाग को मरम्मत कार्य के साथ सौंदर्यीकरण का एस्टीमेट तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पटना से आवंटन मांगा जाएगा. शनिवार को सुबह 10 बजे डीएम अपनी टीम के साथ उक्त भवनों का दौरा किया और वहां उनकी दुर्दशा देख नाराजगी जतायी.

26 दिसंबर के अंक में प्रभात खबर ने अंग सांस्कृतिक भवन की दुर्दशा की खबर प्रकाशित की थी. भवन में अन्य विभागों के कबाड़ रखने से भवन अपनी पहचान खो चुका है संबंधित बातों का खबर में उल्लेख किया गया था. डीएम ने अपने दौरे के दौरान अंग सांस्कृतिक भवन और संग्रहालय में निर्वाचन कार्यालय, आपदा व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के रखे सामान को तत्काल हटाने का आदेश दिया.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा को रखे व्हील चेयर को सभी कार्यालय में एक-एक व्हील चेयर वितरण करने को कहा, जिसे कार्यालय आने वाले निशक्त को उपलब्ध कराया जा सके. डीएम के साथ संग्रहालय अध्यक्ष ओपी पांडेय, गोपनीय शाखा प्रभारी चंदन कुमार आदि साथ थे. डीएम ने कहा कि संग्रहालय की चहारदीवारी की मरम्मत के साथ सौंदर्यीकरण के अन्य कार्यों के लिए भवन निर्माण विभाग एस्टीमेट तैयार करेगा.
अंग सांस्कृतिक भवन व संग्रहालय के सामने की खाली जमीन काे समतल किया जाएगा. सौंदर्यीकरण, पानी के लिए बोरिंग व नलकूप लगाने के लिए विभाग से राशि की मांग की जाएगी.
संग्रहालय में लाइब्रेरी की संभावना तलाशने का निर्देश : डीएम ने संग्रहालय के सामने खाली जमीन पर लाइब्रेरी बनाने की योजना का प्रस्ताव तैयार करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कहा. उन्होंने संग्रहालय की खाली जमीन पर बागवानी विकसित कराने का निर्देश दिया ताकि इसमें सुंदर फूल-पौधे लगा कर इसे मनोहारी रूप दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें