19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की ठिठुरन है कि जाती नहीं

सुबह की ठिठुरन है कि जाती नहीं-दिन गुनगुनी, तो नब्ज जमा दे रही रातेंसंवाददाता, भागलपुरदिन चमकने के बावजूद सुबह-शाम और रातों का ठिठुरना जारी है. पूस की रातें आम हो या खास सर्द रातों में हलकू बना दे रही है. जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से सुबह लोगों को ठिठुरा रहा है, यह सोमवार […]

सुबह की ठिठुरन है कि जाती नहीं-दिन गुनगुनी, तो नब्ज जमा दे रही रातेंसंवाददाता, भागलपुरदिन चमकने के बावजूद सुबह-शाम और रातों का ठिठुरना जारी है. पूस की रातें आम हो या खास सर्द रातों में हलकू बना दे रही है. जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से सुबह लोगों को ठिठुरा रहा है, यह सोमवार को भी जारी रहा तो तय मानिये बच्चों की सेहत पर आफत निश्चित है. शनिवार की सुबह कोहरे की चादर ओढ़े आयी. जिधर देखिये उधर की राहे कोहरे में ढकी रही. हवा नहीं बहने के बावजूद लोगों को ठंड सुई की तरह चुभ रही थी. सबसे ज्यादा परेशान कोचिंग पढ़ने निकले छात्रों को हुई. ठंड का असर है कि इस दौरान सामान्य दिनों की अपेक्षा सुबह टहलने वालों की संख्या आधी हो गयी है. कोहरा करीब 10 बजे समाप्त हुआ और भगवान सूरज ने आंखे खोली, तो दिन गुनगुना हो गया. दिन गुनगुना रहने का सिलसिला शाम तक चला. शनिवार का तापमान कमोबेश उसी तरह रहा जैसा कि 24 दिसंबर 2015 को रहा. शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को दिन में 0.3 डिग्री सेल्सियस चढ़ा और 22.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. न्यूनतम तापमान में बीते 24 घंटे में जरा भी तब्दीलियां नहीं आयी. शुक्रवार की तरह शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 99 प्रतिशत रही. दिन में हवा न के बराबर बहा. शनिवार को 0.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें