जेएलएनएमसीएच में साफ-सफाई का काम नयी एजेंसी के जिम्मे संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की साफ-सफाई को जिम्मा शुक्रवार से नयी एजेंसी फ्रंटलाइन को दिया गया. एजेंसी प्रबंधक ने बताया कि पहले दिन पुराने सफाईकर्मी के साथ मिल कर काम किया. अभी व्यवस्थित होने में चार-पांच दिनों का समय लगेगा. प्रबंधक ने बताया कि साफ-सफाई के लिए आधा से अधिक सामान पटना से आ चुका है और कुछ सामान एक-दो दिनों में अस्पताल पहुंच जायेगा. सभी सामान आने के बाद व्यवस्थित तरीके साथ साफ-सफाई का काम शुरू हो जायेगा. सफाईकर्मियों की संख्या को लेकर पहले ही दिन हुई बहस शुक्रवार को सुबह-सुबह ही पुराने सफाईकर्मियों की एजेंसी के प्रबंधक के साथ नोक-झोंक हो गयी. पुराने सफाई कर्मी कह रहे थे कि वे लोग 100 की संख्या में अस्पताल में सफाई का काम करते हैं, जबकि प्रबंधक को जो अस्पताल प्रशासन की ओर से सूची दी गयी है, उसमें 57 कर्मियों का ही नाम दिया गया है. बाद में नयी एजेंसी के प्रबंधक ने इस मुद्दे पर अस्पताल अधीक्षक से भी मुलाकात की.
जेएलएनएमसीएच में साफ-सफाई का काम नयी एजेंसी के जम्मिे
जेएलएनएमसीएच में साफ-सफाई का काम नयी एजेंसी के जिम्मे संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की साफ-सफाई को जिम्मा शुक्रवार से नयी एजेंसी फ्रंटलाइन को दिया गया. एजेंसी प्रबंधक ने बताया कि पहले दिन पुराने सफाईकर्मी के साथ मिल कर काम किया. अभी व्यवस्थित होने में चार-पांच दिनों का समय लगेगा. प्रबंधक ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement