अरुण साह चुने गये महानगर अध्यक्ष, लगनी है पार्टी की मुहर फोटो- मनोज – वार्ड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अरुण साह को चुना महानगर अध्यक्ष- निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव को रद्द करने की दी थी जानकारी- वार्ड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की मांग पर प्रदेश पदाधिकारियों की देखरेख में परबत्ता हाउस में हुआ चुनाव- चुनाव पर राज्य निर्वाची पदाधिकारी व पार्टी हाइकमान की मुहर लगने के बाद ही अध्यक्ष का चुनाव होगा वैध संवाददाताभागलपुर : राजद जिलाध्यक्ष पद के साथ-साथ महानगर अध्यक्ष के पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव किया गया. चुनाव में 51 वार्ड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने महानगर अध्यक्ष के रूप में अरुण साह को सर्वसम्मति से चुन लिया. वैसे तो अरुण साह को सर्वसम्मति से महानगर अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया, लेकिन निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान के नहीं पहुंचने के कारण प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ही चुनाव को संपन्न कराया गया. 11 बजे जैसे ही चुनाव के लिए बैठक शुरू हुई, पार्टी हाइकमान के निर्णय के मद्देनजर कुछ लोगों ने चुनाव नहीं कराने की बात कही, जिस कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. बाद में फिर से 12 बजे महानगर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. गौरतलब है कि महानगर अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में नगर के सभी 51 वार्ड अध्यक्ष के अलावा प्रत्येक वार्ड से दो-दो प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. निर्वाची पदाधिकारी ने मोबाइल से चुनाव रद्द करने की दी सूचनामहानगर अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव को रद्द करने की सूचना निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने सुबह निर्वतमान अध्यक्ष अरुण साह को मोबाइल पर दी थी. पदाधिकारी ने बताया कि भागलपुर सांसद बुलो मंडल ने राज्य निर्वाची पदाधिकारी मो तनवीर हसन को पत्र लिख कर चुनाव रद्द करने की मांग की थी. सांसद की मांग के मद्देनजर राज्य निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव को रद्द कर दिया है. अब अगले आदेश के बाद ही चुनाव हो पायेगा. दूसरी ओर, महानगर अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान स्थल पर पहुंचे सभी वार्ड अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की मांग पर चुनाव संरक्षक व राजद प्रदेश महासचिव रामशरण यादव और कांग्रेस अकलियत कमेटी के जिलाध्यक्ष मास्टर सलाउद्दीन समेत आधा दर्जन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में चुनाव कराया गया. चुनाव में सर्वसम्मति से अरुण साह को अगले टर्म के लिए महानगर अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया. अब निर्वाची पदाधिकारी व पार्टी हाइकमान करेंगे अंतिम फैसलामहानगर अध्यक्ष अरुण साह ने बाद में जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी विधायक विजय कुमार विजय व सहायक निर्वाची हरेराम महतो से मिलकर चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी. बाद में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जब चुनाव को रद्द करने का निर्देश दे दिया गया तो किस आधार पर चुनाव कराया गया. अब इस मुद्दे पर महानगर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मनोनीत निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान के साथ-साथ पार्टी हाइकमान के लोग ही अंतिम फैसला करेंगे कि चुनाव वैध है या अवैध.
BREAKING NEWS
अरुण साह चुने गये महानगर अध्यक्ष, लगनी है पार्टी की मुहर
अरुण साह चुने गये महानगर अध्यक्ष, लगनी है पार्टी की मुहर फोटो- मनोज – वार्ड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अरुण साह को चुना महानगर अध्यक्ष- निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव को रद्द करने की दी थी जानकारी- वार्ड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की मांग पर प्रदेश पदाधिकारियों की देखरेख में परबत्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement