योजनाएं लंबित, प्रधानों व विद्यालय शिक्षा समिति पर होगी प्राथमिकी- जिले भर के विद्यालयों में चल रही योजनाओं का काम सुस्तसंवाददाता, भागलपुरविद्यालयों में चल रही सरकारी योजनाओं को लंबित रखने वाले विद्यालय के प्रधानों, शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी एसएसए की ओर से की जा रही है. इस आशय का पत्र राज्य परियोजना कार्यालय से जिला सर्व शिक्षा अभियान को मिले हैं. विद्यालयों में अबतक योजनाओं को काम पूरा नहीं करने वाले प्रधानों, शिक्षकों, विद्यालय शिक्षा समिति व शिक्षा कर्मी की तैयार की जा रही सूची मुख्यालय भेजी जायेगी. इससे शिक्षा कर्मियों में हड़कंप है. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि विद्यालयों के प्रधानों, पूर्व प्रभारी प्रधानों के कार्यकाल में लंबित योजना है. उनके विरोध कार्रवाई करने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं, लेकिन विभागीय नियम-कानून के तहत सारी कार्रवाई डीइओ स्तर से हाेनी है. कार्रवाई से संबंधित फाइल डीइओ कार्यालय पहुंच धूल चांटने लगती है. डीपीओ स्थापना भी कार्रवाई करने से परहेज करते हैं. फाइल पर डीइओ के अनुमोदन के बाद ही डीपीओ स्तर से कार्रवाई आंरभ हो पायेगी. कार्रवाई से संबंधित फाइल पिछले 15 दिनों से डीइओ के यहां अटकी है, जबकि मुख्यालय से आ रहे पत्र में निर्देश है कि लंबित योजना रखने वाले उक्त लोगों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करायी जाये.
BREAKING NEWS
योजनाएं लंबित, प्रधानों व वद्यिालय शक्षिा समिति पर होगी प्राथमिकी
योजनाएं लंबित, प्रधानों व विद्यालय शिक्षा समिति पर होगी प्राथमिकी- जिले भर के विद्यालयों में चल रही योजनाओं का काम सुस्तसंवाददाता, भागलपुरविद्यालयों में चल रही सरकारी योजनाओं को लंबित रखने वाले विद्यालय के प्रधानों, शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी एसएसए की ओर से की जा रही है. इस आशय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement