भागलपुर: विभिन्न सरकारी संस्थानों पर बकाया बिजली बिल वसूली की रफ्तार अच्छी है, लेकिन अभी भी कुछ विभाग पर बिल बकाया है. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम प्रेम सिंह मीणा ने सभी डीडीओ (निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी) को पिछला बकाया बिजली बिल जमा कराने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने संबंधित डीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.
साप्ताहिक बैठक में आरटीपीएस (लोक सेवा अधिकार अधिनियम) की समीक्षा करते हुए डीएम श्री मीणा ने सभी काउंटरों पर दलाल व बिचौलिया पर नजर रखने का निर्देश देते हुए बिचौलियों की गिरफ्तारी कराने को कहा. उन्होंने बताया कि आरटीपीएस में जिला तीसरे नंबर पर है, लेकिन यहां अभी तक एक भी बिचौलिया नहीं पकड़े गये हैं. बैठक में सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, सेवांत लाभ, जनशिकायत आदि की भी समीक्षा की गयी.
डीएम ने इन मामलों में प्राथमिकता के आधार पर अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.