भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक पास, तो दूसरी फेल हो गयी है. स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीम की बात करें, तो डाकघर से सोने के सिक्के खरीदने वालों को यह स्कीम नहीं भाया. बिक्री के लिए निर्धारित समय 20 नवंबर तक में किसी ग्राहक ने स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीम नहीं खरीदा.
स्कीम पूरी तरह से फेल कर गया है. अगर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई ) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की बात करें, तो प्राधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से ज्यादा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ने लोगों को आकर्षित किया है. उक्त दोनों योजनाएं जीवन बीमा से जुड़ी है. दोनों योजनाएं तय आयु समूह के उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनका बैंक खाता है, जिसमें स्वतः डेबिट सुविधा से प्रीमियम वसूल किया जा रहा है.