19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द भेजें छात्रों की मतदाता सूची

जल्द भेजें छात्रों की मतदाता सूचीअंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की हुई बैठकवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक सिंडिकेट हॉल में हुई. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि कई कॉलेज विवि को समय पर मांगी गयी सूचना नहीं देते हैं. उन्हें फोन करने, रिमाइंडर करने पर भी उपलब्ध […]

जल्द भेजें छात्रों की मतदाता सूचीअंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की हुई बैठकवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक सिंडिकेट हॉल में हुई. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि कई कॉलेज विवि को समय पर मांगी गयी सूचना नहीं देते हैं. उन्हें फोन करने, रिमाइंडर करने पर भी उपलब्ध नहीं कराते हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि समय पर सूचना उपलब्ध करायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. रिटायर हो रहे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी के कागजात समय पर नहीं देने से उन्हें सेवानिवृत्ति में समस्या आती है. ऐसे कर्मियों के कागजात एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं. कुलपति ने कहा कि हर माह पेंशन कैंप लगाया जा रहा है. दिसंबर में छुट्टी रहने से 25 जनवरी को पेंशन कैंप लगेगा. कॉलेजों के प्राचार्यों ने कहा कि 2007-08 से कॉलेज का ऑडिट नहीं हुआ है. कुलपति ने कहा कि सीए का पैनल बना लिया गया है. वह कॉलेजों में ऑडिट करने जायेंगे. प्राचार्य अपने कैशबुक, लेजर व अन्य कागजात 31 मार्च 15 तक का अपडेट रखें. ऐसे कॉलेज जो बजट का रिक्वायरमेंट अब तक नहीं भेजा है, वे भेज दें. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने कहा कि सिंडिकेट के निर्णय के अनुसार छात्र संघ चुनाव कराना है. वोटर लिस्ट नियम अनुसार तैयार कर विवि को भेजें. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, एफए ऐनुल होदा, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, सीसीडीसी डॉ एके मिश्रा, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा, कॉलेज निरीक्षक डॉ आशुतोष प्रसाद व डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, डीओ डॉ इकबाल अहमद, प्राचार्य व बर्सर उपस्थित थे.तीन जनवरी तक नैक को भेजी जायेगी रिपोर्टकुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में आइक्यूएसी और स्टीयरिंग कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. कुलपति ने स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि रिपोर्ट बहुत ही मेहनत से तैयार किया है. इस कारण यह सफलता मिली है. समन्वयक डॉ इकबाल अहमद ने सदस्यों को बताया कि एसएसआर और एक्यूएआर लगभग तैयार कर लिया गया है. इसमें यूनिवर्सिटी प्रोफाइल व एसएसआर के सातों कैरेटेरिया पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. पांच साल के एक्यूएआर पर भी चर्चा हुई. दोनों रिपोर्ट को एप्रूव कर लिया गया. निर्णय लिया गया कि एक्यूआर दो जनवरी और एसएसआर तीन जनवरी को नैक को भेज दी जायेगी. डॉ अहमद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य छुट्टी में भी काम करेंगे. प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, सीसीडीसी डॉ एके मिश्रा, एफओ और प्रो एमएसएच जॉन, प्रो एसएन चौधरी, राम गोपाल पोद्दार, प्रो यूके मिश्रा, डॉ एके दत्ता, प्रशांत व प्रमोद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें