भागलपुर: लोदीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में गुरुवार को मध्याह्न् भोजन में क्रीड़ा निकलने पर बच्चे और उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. गुस्साये ग्रामीणों ने मध्याह्न् भोजन लेकर आये पवन कुमार नामक व्यक्ति को घेर लिया. किसी तरह स्कूल प्रशासन ने पवन को ग्रामीणों के बीच से निकाला. ग्रामीण सिकंदर पासवान, सनौज पासवान, प्रकाश पासवान व राजू मंडल ने बताया कि शुरू -शुरू में मध्याह्न् भोजन बच्चों को ठीक-ठाक मिल रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी हो रही है.
चावल में क्रीड़ा व दाल पानी की तरह मिल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में भोजन बनने पर ही बच्चे खाना खायेंगे. एनजीओ ती तरफ से मिलने वाले भोजन बच्चे नहीं खायेंगे.
इधर, स्कूल के प्राचार्य मिन्हाज अख्तर ने बताया कि मध्याह्न् भोजन के चावल में क्रीड़ा निकला था. एनजीओ की तरफ से मिलने वाले भोजन में लगातार गड़बड़ी हो रही है. इससे लेकर ग्रामीणों व बच्चों में गुस्सा है. गड़बड़ी की शिकायत मध्याह्न् भोजन प्रभारी व एसडीओ से भी की गयी है.