भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर त्रिमूर्ति चौराहा पर हुई बबलू मंडल की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मालूम हो कि इस चौराहे पर दिन भर तो आवाजाही रहती ही है, देर रात भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
मृत बबलू के शव को देखने के बाद उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. भाई ने जब उसकी खून से लथपथ लाश देखी, तो वह अपने आप को रोक नहीं सका और मोबाइल से सूचना देने के दौरान ही बुक्का फाड़ कर रोने लगा. मालूम हो कि बबलू की हत्या चाकू से गोद-गोद कर कर दी गयी. यह अलग बात है कि उसकी संगति बिगड़ जाने के कारण घरवाले भी उसपर ध्यान नहीं देते थे. घरवालों ने टनटन व सन्नी मियां पर शक जाहिर किया है.
भाई ने की पहचान
बबलू का बड़ा भाई धनंजय कुमार सैंडिस कंपाउंड के जिम में काम करता है. सुबह में धनंजय काम पर सैंडिस कंपाउंड जा रहा था. रास्ते में त्रिमूर्ति चौराहा पर भीड़ देख कर रुक गया. भीड़ के बीच में एक युवक की लाश पड़ी थी. जैसे ही धनंजय ने उक्त लाश को देखा तो सन्न रह गया. खून से लथपथ उसका भाई सड़क पर गिरा पड़ा था. आनन-फानन में धनंजय ने घटना की जानकारी घरवालों को दी. घटना की सूचना पाकर तिलकामांझी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, इशाकचक थानाध्यक्ष वरुण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
सन्नी व टनटन से हो पूछताछ
बबलू की मां मधु देवी, छोटा भाई चंदन कुमार ने बताया कि सन्नी व टनटन के साथ बबलू रहता था. उन्हीं दोनों की संगति में आकर वह बरबाद हो गया था. दो दिन पूर्व भी उसी दोनों के साथ देखा गया था. इसलिए इस मामले में दोनों से पूछताछ होनी चाहिए. इस हत्या में दोनों की भूमिका हो सकती है. हालांकि परिजन यह नहीं बता सके कि हत्या का कारण क्या है.
तीन जगहों पर किया वारपुलिस के मुताबिक बबलू के शरीर पर चाकू से वार किया गया है. पंजरा, पीठ के पास तीन जगह पर चाकू के गहरे जख्म मिले हैं. घटनास्थल पर खून गिरा था. हालांकि पुलिस व घरवालों का मानना है कि बबलू की हत्या किसी अन्यत्र जगह की गयी है और त्रिमूर्ति चौराहा पर लाश लाकर फेंक दिया गया है.
जेल से निकला था बबलू
बबलू पर हत्या का भी आरोप था. आठ माह वह जेल में रह कर जमानत पर रिहा हुआ था. मुंदीचक के रवि नामक युवक की हत्या का आरोप बबलू पर लगा था. मां ने बताया कि बबलू को इस मामले में फंसाया गया था, वह बिल्कुल निदरेष था.