गीत-नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से दी सीनियर्स को बधाई-एसकेपी विद्या विहार में विदायी समारोहसंवाददाता, भागलपुरएसकेपी विद्या विहार में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने सीनियर्स (कक्षा 12 के छात्रों) को संगीत-नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से विदायी दी. सीनियर्स के मन में आगे बढ़ने का उत्साह था, तो आंखों में अपने साथियों व जूनियर्स से बिछड़ने का बिछोह भी. कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के संचालक मणिकांत विक्रम ने विद्यालय के संस्थापक निदेशक बाबू बृकोदर सिंह के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण किया. कक्षा 11 की छात्रा महिमा सिंह, नंदिनी, प्रेरणा और रिमझिम ने स्वागत गीत गाया. विद्यालय की निदेशिका श्रीमती शोभा सिंह ने 12वीं के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने छात्रों को जीवन में हमेशा बेहतर करने की प्रेरणा दी. विद्यालय के प्रधानाचार्य सीडी सिंह ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना दी. उप प्राचार्य एसके सिंह ने छात्रों के मानवीय गुणों से परिपूर्ण होकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया. इसके बाद शुरू हुई छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुतियां. छात्र अशांक ने इस अवसर पर तबले से बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोेह लिया. फैजान ने गिटार और तौसिफ और प्रेरणा के गायन ने महफिल लूट ली. दीपाली और रूचि ने ‘ओ रे मनवा’ गीत पर शानदार नृत्य किया. फैजान ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. अंकित, आनंद, कपीश, कासिम, आर्यन, आयुष, प्रेम ने एमजे-5 हिपहॉप राकिंग पर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन 11वीं के छात्र सूरज और छात्रा शैलेहा अहमद ने किया.
BREAKING NEWS
गीत-नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से दी सीनियर्स को बधाई
गीत-नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से दी सीनियर्स को बधाई-एसकेपी विद्या विहार में विदायी समारोहसंवाददाता, भागलपुरएसकेपी विद्या विहार में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने सीनियर्स (कक्षा 12 के छात्रों) को संगीत-नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से विदायी दी. सीनियर्स के मन में आगे बढ़ने का उत्साह था, तो आंखों में अपने साथियों व जूनियर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement