भागलपुर: बिजली और 12 वीं कक्षा में दाखिला लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बाबा साहेब आंबेडकर एससी आवासीय स्कूल के छात्रों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे लोहिया पुल पर जाम कर दिया और डीएम व बिजली के इंजीनियरों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर, तातारपुर, कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र उनकी एक न सुनी और प्रदर्शन जारी रखा गया. लगभग अपराह्न् 1.41 बजे जब उनके हॉस्टल का कटा विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया, इसके बाद ही छात्रों ने जाम हटाया. छात्रों ने अपने-अपने हाथों में तख्ती व बैनर लेकर पुल के दोनों ओर जानेवाले मार्ग जाम कर दिया था.
प्रदर्शनकारी छात्र सोनू, मुकेश, राजीव, रंजीत आदि समेत अभिभावक अमित कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को कनेक्शन काट दिया गया है और पूरा हॉस्टल अंधेरे में डूबा है. छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था और बगैर बिजली के छात्रों ने जैसे-तैसे पढ़ाई की और परीक्षा थी.
दूसरी ओर स्कूल के हेडमास्टर डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. अगर समय से आवंटन प्राप्त होता, तो बिजली कनेक्शन भी नहीं कटता. उन्होंने बताया कि आवंटन के लिए कई बार जिला कल्याण पदाधिकारी से लिखित मांग की गयी है, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत कनेक्शन काटने से पहले बिल विपत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्युत बिल विपत्र मिला है. उन्होंने बताया कि तीन माह पहले भी विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था. उस वक्त इंजीनियर ने बताया कि लोड के कारण एडिशनल ट्रांसफारमर खुद का लगाना होगा. उसकी भी कार्रवाई अबतक इंजीनियर की ओर से पूरी नहीं हो सकी है.