27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रीजी, योजनाओं को है आपका इंतजार

भागलपुर: 26 नवंबर को भागलपुर आ रहे रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी से शहरवासी व मालदा डिवीजन के अधिकारियों को काफी आशाएं हैं. अभी राशि के अभाव में छोटे से लेकर कई बड़ी योजना पर काम शुरू नहीं हुआ है. सुलतानगंज से देवघर वाया बांका नयी रेल लाइन की घोषणा 2004 में गयी थी, […]

भागलपुर: 26 नवंबर को भागलपुर आ रहे रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी से शहरवासी व मालदा डिवीजन के अधिकारियों को काफी आशाएं हैं. अभी राशि के अभाव में छोटे से लेकर कई बड़ी योजना पर काम शुरू नहीं हुआ है.

सुलतानगंज से देवघर वाया बांका नयी रेल लाइन की घोषणा 2004 में गयी थी, लेकिन घोषणा पर अमल अभी तक नहीं हो पाया है. इस रेल खंड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू नहीं हुआ है. साहेबगंज से पीरपैंती तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम भी राशि आवंटन नहीं होने के कारण धीमी गति से चल रहा है.

लंबित योजनाएं
फूड-प्लाजाकानिर्माणकामअभीतकशुरूनहींहुआहै

सबौर,भागलपुर,कहलगांव,पीरपैंती,सुल्तानगंज,नाथनगरस्टेशनपरकईसमस्याएं

बरियारपुरसेजमुईतकनयीरेललाइनकाकामराशिकेअभावमेंलंबित

लोहियापुलकेनीचेपार्किगनिर्माणकाकामनहींहोपायाहैशुरू

स्टेशनपरिसरमेंबनेपार्किगस्थलकाकामआधा-अधूरा

मांगें

भागलपुरमेंमंडलकार्यालयखोलीजाये

भागलपुरसेबड़हरवातकरेललाइनकादोहरीकरणवविद्युतीकरणहो

दूरंतोएक्सप्रेसचलायीजाये

गरीबरथमेंरैकबढ़ायाजाये

भागलपुरसेजयनगरकेलिएएक्सप्रेसचलायीजाये

भागलपुरसेजयपुरकेलिएसीधीट्रेनचलायीजाये

भागलपुर-यशवंतपुरभागलपुर-नयीदिल्लीसाप्ताहिकएक्सप्रेसवलोकमान्यतिलकएक्सप्रेसकाफेराबढ़ायाजाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें