मॉडलों ने बिखेरा जलवा -मॉडलिंग के फाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने वेस्टर्न वेश-भूषा में रैंप पर उतर किये केटवाक और दर्शकों किया मनोरंजन -जज ने बॉडी-लेंग्वेज, प्रजेंस ऑफ माइंड व अन्य बारीकी को देखा फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को मॉडलिंग के फाइनल राउंड में महिला व पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने वेस्टर्न वेश-भूषा में जलवे बिखेरे. लड़कियां फिश कट-सूट, फ्राक, लांग स्कर्ट, लांग फ्राक आदि में मंच पर केटवाक करती हुई आयी, तो लड़कों में कोई स्कूली छात्र बन कर, तो कोई पिआनो लेकर तो कोई टैब के साथ कैटवॉक करते हुए मंच पर उतरे. मॉडलिंग प्रतियोगिता में स्कूली छात्र से लेकर स्नातक तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मॉडलिंग की बारीकी परखने हुए सवाल-जवाबउद्घोषक आलोक सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पहले बता दिया कि फाइनल राउंड में प्रजेंस ऑफ माइंड, मॉडलिंग की बारीकी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी को सामाजिक संदेश का स्लोगन देने को कहा गया. फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा ने प्रियंका को मॉडलिंग के टिप्स देते हुए पूछा कि भागलपुर की विश्वस्तरीय विशेषताएं बताये. प्रियंका ने भी बेबाकी से जवाब दिया. इसके बाद मनीषा गुप्ता, नवनीता से भी प्रश्न व उनका लक्ष्य पूछा गया. भारतीय वेश-भूषा में आयी नीलू भारती से जब पूछा गया कि मॉडलिंग में इंडियन ड्रेस अच्छा है या वेस्टर्न. नीलू ने तपाक ने बोला कि इंडियन ड्रेस में लड़कियां अच्छी लगती है. इसमें किसी की बुरी नजर नहीं पड़ती. मौसम सिंह से पूछा गया रेखा जैसी बनना चाहती हो या प्रियंका चोपड़ा जैसी. मौसम ने बताया कि रेखा की सुंदरता अब तक बनी हुई है. रेखा अच्छी लगती है. इसी तरह पुरुष मॉडलिंग प्रतिभागियों से भी प्रश्न पूछा गया. इसमें झारखंड के दो प्रतिभागी एवं जिले के विभिन्न प्रखंड कहलगांव, पीरपैंती आदि से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुकेश, सूरज जैक्शन, गौतम झा, सुमित, आनंद सिंह, सम्याक शैल, सन्नी, देव कनिष्क कश्यप, सिकंदर यादव, विशाल सिंह, मनीष, सोनू, मो सैफ, विक्की सिंह ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
मॉडलों ने बिखेरा जलवा
मॉडलों ने बिखेरा जलवा -मॉडलिंग के फाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने वेस्टर्न वेश-भूषा में रैंप पर उतर किये केटवाक और दर्शकों किया मनोरंजन -जज ने बॉडी-लेंग्वेज, प्रजेंस ऑफ माइंड व अन्य बारीकी को देखा फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को मॉडलिंग के फाइनल राउंड में महिला व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement