7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुना के तट पर नाचत कन्हैया…

जमुना के तट पर नाचत कन्हैया…- भागलपुर महोत्सव के समापन सत्र प्रतियोगिता में कत्थक व मॉडलिंग फाइनल का आयोजनफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव के पांचवें दिन व प्रतियोगिता के समापन सत्र में रविवार को शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप सी, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप बी, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ए, मॉडलिंग महिला व पुरुष […]

जमुना के तट पर नाचत कन्हैया…- भागलपुर महोत्सव के समापन सत्र प्रतियोगिता में कत्थक व मॉडलिंग फाइनल का आयोजनफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव के पांचवें दिन व प्रतियोगिता के समापन सत्र में रविवार को शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप सी, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप बी, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ए, मॉडलिंग महिला व पुरुष फाइनल की प्रतियोगिता हुई. समूह में लोक नृत्य व देशभक्ति नृत्य हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता सी से हुआ. इसमें किसी प्रतिभागी ने कत्थक, तो किसी ने भरत नाट्यम प्रस्तुत किया. कत्थक में भगवान शिव व ब्रह्मा, तो कभी मां दुर्गा की तो कभी भगवान श्रीकृष्ण की लीला दिखी. अधिकतर प्रतिभागियों ने जमुना के तट पर नाचत कन्हैया, तत तत थैया…बोल पर नृत्य किया. नृत्य की भाव-भंगिमा का प्रतिभागियों ने कुछ इस तरह पेश किया कि उसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखा रहे हों. सौम्या ने श्रीकृष्ण वंदना कर कत्थक की शुरुआत की. सौम्या ने जब 27 चक्कर लगायी, तो दर्शक हैरत में पड़ गये. हाथ में हथेली बाजे पांव में पदम छून बोल पर भगवान श्रीकृष्ण की लीला को प्रदर्शित किया. इस दौरान जमुना के तट पर नाचत कन्हैया, तत तत थैया बोल पर पैर और हाथ को थिरका कर दर्शकों को खूब आकर्षित की. श्रेया साह ने मनमोहक वेश-भूषा में भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी. उज्जवला व अंजलि ने भी भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी. इस दौरान जज ने भरत नाट्यम से संबंधित प्रश्न किये. पांच वर्षों से विभिन्न प्रतियोगिता में कामयाबी का परचम लहराने वाली राजकुमारी चंद्रकांता यादव ने कत्थक की प्रस्तुति देकर लोगों को हैरत में डाल दिया. अभय ने कत्थक के दौरान शिव तांडव किया, तो लोगों को शास्त्रीय नृत्य की विशेषता थोड़ी-थोड़ी समझ में आयी. श्रेया साहा ने गणेश वंदना पर कत्थक किया. शास्त्रीय नृत्य ग्रुप बी में अनन्या मुखर्जी ने नृत्य प्रस्तुत कर जज का दिल जीत लिया. नन्ही बच्ची साक्षी चौरसिया जब मंच पर उतरी, तो दर्शकों को सोचना पड़ा कि भागलपुर में बेहतरीन कलाकारों की कमी नहीं है. कत्थक का निर्देशन कत्थक गुरु मिथिलेश सिंह ने किया. भावना जैन एवं मासूम ने भरत नाट्यम प्रस्तुत किया. जब जज ने पूछा कि भरत नाट्यम में क्या कर रही थी, तब बिना रुके बताया कि कार्तिक वंदना. जज ने नृत्य शिक्षिका मैडम नीना एस प्रसाद की सराहना की और कहा कि वह सभी चीजों का ख्याल करती हैं. आस्था ने कत्थक की प्रस्तुति दी. संजोली प्रिया ने भरत नाट्यम, श्रेया सिन्हा ने कत्थक, अदिति श्री ने कत्थक और श्रुति रंजन व रहिबा अनवर ने शास्त्रीय नृत्य कर कलाप्रेमियों को देखने के लिए मजबूर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें