10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन के लिए फॉर्म बक्रिी शुरू

एडमिशन के लिए फॉर्म बिक्री शुरू-अगले दस दिन में बंद हो जायेगी शहर के कई स्कूलाें में एडमिशन के लिए फाॅर्म बिक्रीसंवाददाता, भागलपुरशहर में नर्सरी क्लासेज में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों के बीच फाॅर्म खरीदने की मारामारी शुरू हो गयी. ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन के लिए फाॅर्म मिलना शुरू हो गया है. […]

एडमिशन के लिए फॉर्म बिक्री शुरू-अगले दस दिन में बंद हो जायेगी शहर के कई स्कूलाें में एडमिशन के लिए फाॅर्म बिक्रीसंवाददाता, भागलपुरशहर में नर्सरी क्लासेज में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों के बीच फाॅर्म खरीदने की मारामारी शुरू हो गयी. ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन के लिए फाॅर्म मिलना शुरू हो गया है. अगले दस दिन में शहर के कई स्कूलों में एडमिशन के लिए फाॅर्म का मिलना बंद भी हो जायेगा. शहर के हैप्पी वैली स्कूल में एक दिसंबर, एसकेपी विद्या विहार में पांच दिसंबर और दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिसंबर से नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है.माउंट असिसि में फाॅर्म मिलने का आज लास्ट डेटमाउंट असीसि स्कूल में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार से फाॅर्म की बिक्री शुरू हुई. रविवार को भी स्कूल में एडमिशन के लिए फाॅर्म मिलेगा. स्कूल के प्राचार्य जोस थेक्कल ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न एक बजे तक नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए फाॅर्म मिलेगा. अभी इन स्कूलों में मिलेगा एडमिशन फाॅर्मस्कूल का नाम फार्म मिलने की तिथिआनंद राम ढांढनियां एसवीएम विद्या मंदिर 15 दिसंबरवीजे इंटरनेशनल स्कूल 17 दिसंबरसेंट जोसेफ स्कूल 19-20 दिसंबरमाउंट कार्मेल स्कूल 19, 20 एवं 22 दिसंबरमिल्लिया कांवेंट इंगलिश स्कूल, रेकाबगंज 14 दिसंबर से नर्सरी व केजी के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें