7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पकड़ में आया पंकज बिंद

भागलपुर " शाहकुंड पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल अभियुक्त पंकज कुमार बिंद उर्फ सुमित कुमार को पुलिस टीम ने झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया है. पंकज मुंगेर श्यामपुर थाना क्षेत्र के टांड़ी गांव का रहने वाला है. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता में बताया कि पंकज बिंद […]

भागलपुर " शाहकुंड पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल अभियुक्त पंकज कुमार बिंद उर्फ सुमित कुमार को पुलिस टीम ने झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया है. पंकज मुंगेर श्यामपुर थाना क्षेत्र के टांड़ी गांव का रहने वाला है. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता में बताया कि पंकज बिंद को शाहकुंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, ईशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सहायक आरक्षी निरीक्षक शाहकुंड जर्मनी दास व शाहकुंड थाने के सशस्त्र बल टीम ने झारखंड साहेबगंज में बीती गुरुवार की रात गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकोरोक्ति बयान में घटना में शामिल चार अन्य साथियों का नाम बताया है. पंकज बिंद के खिलाफ हवेली खड़गपुर में पांच, असरगंज थाना में एक, कटोरिया थाना में एक, सुलतानगंज थाना में एक व शाहकुंड थाना में एक मामला दर्ज है. पांच अगस्त 2015 को शाहकुंड में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. सितंबर 2014 को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गगनियां पिपरा हाल्ट के रेलवे गेटमैन का अपहरण कर छह लाख की फिरौती वसूल की थी. 16 दिसंबर को कटोरिया में बस लूट कांड को अंजाम दिया था.

लूट के मोबाइल ट्रेसिंग से धराया : पंकज को दबोचने के लिए पुलिस टीम ने शाहकुंड पेट्रोल पंप से लूटे गये मोबाइल का सहारा लिया था. पंकज लूटा गया मोबाइल का उपयोग कर रहा था. इसी गलती ने उसकी सारी चालाकी पर पानी फेर दिया. पुलिस ने पंकज के मोबाइल का लोकेशन साहेबगंज पाकर वहीं उसकी घेराबंदी शुरू कर दी. मोबाइल लोकेशन पर पुलिस ने जैसे ही एक घर पर धावा बोला. उसकी छत से एक लड़का कूद कर भागने लगा. पुलिस ने भाग रहे युवक को दौड़ा कर दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से लूटा गया लोकेशन वाला मोबाइल व एक अन्य मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस पूरी तरह पंकज के होने के आश्वत पर उसे अपने साथ पकड़कर से भागलपुर ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें