रजाईयाें में गरम हो रहे मरीजफोटो : आशुतोष-हाल-ए-इमरजेंसी वार्डसंवाददाता, भागलपुरदो दिनों से शहर ठंड की जद में हैं. हॉस्पिटल में भरती मरीज अपनी व्यवस्था कर खुद को ठंड से बचा रहे हैं. यही हाल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज-हॉस्पिटल में भी है. मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कंबल की व्यवस्था तो कर दी है, लेकिन शारीरिक रूप से कमजाेर रोगियों काे यह कंबल बचा पायेगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के मेडिसिन और सर्जरी वार्ड में कुल मिलाकर करीब 30 बेड हैं. इन बेड पर हर रोगियों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल है. कंबल की मोटाई देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि यह कंबल रोगियों को आजकल के ठंड से नहीं बचा सकते हैं. ठंड से बचने के लिए मरीज के परिजन अपने घर से गद्दा-रजाई या फिर कंबल मंगाकर अपनों को ठंड से बचा रहे हैं. मेडिसिन और सर्जरी वार्ड में एक भी रोगी नहीं मिला, जिसके बदन या फिर बेड पर अस्पताल प्रदत्त कंबल हो. इस भीषण ठंड में अस्पताल प्रशासन द्वारा बेड पर बिछाने के लिए गरम बिस्तर का इंतजाम नहीं किया गया है. आज की तारीख में बिस्तर के नाम पर हर बेड पर चादर ही दिया जा रहा है. यहां कार्यरत नर्सों का कहना था कि उनसे मरीज कंबल मांगते ही नहीं हैं, तो उन्हें कैसे दिया जा सकता है. छह माह से नहीं मिला है नर्सों को वेतनमायागंज में तैनात करीब 375 नर्सों को गत छह महीने से उनका वेतन नहीं मिला है. इससे नर्सों में आक्रोश है. जेएलएनएमसीएच में मई 2014 में करीब 365 नर्सों की तैनाती की गयी थी. इन नर्साें को नौकरी करते छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन इन्हें वेतन नहीं मिला है. चर्चा है कि पीएमसीएच एवं मुजफ्फरपुर मेडिकल काॅलेज में तैनात नर्सों को उनका बकाया वेतन मिल चुका है.
रजाईयों में गरम हो रहे मरीज
रजाईयाें में गरम हो रहे मरीजफोटो : आशुतोष-हाल-ए-इमरजेंसी वार्डसंवाददाता, भागलपुरदो दिनों से शहर ठंड की जद में हैं. हॉस्पिटल में भरती मरीज अपनी व्यवस्था कर खुद को ठंड से बचा रहे हैं. यही हाल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज-हॉस्पिटल में भी है. मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कंबल की व्यवस्था तो कर दी है, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement