तिमाही का नियम, पांच माह से इंतजार हाल पेंशन वितरण कादो लाख से अधिक पेंशन लाभुक पेंशन से वंचित जुलाई के बाद पेंशन वितरण का काम नहीं हुआ वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न योजना के दो लाख से अधिक पेंशन लाभुक सरकार की पेंशन राशि के आने का इंतजार कर रहे हैं. इन लाभुक में विधवा व नि:शक्त के अलावा बुजुर्ग आते हैं. पहले पेंशन डिजिटाइजेशन की झिक-झिक से परेशान लाभुक को राशि के नहीं मिलने से परेशानी आ रही है. वैसे विभाग का नियम प्रत्येक तीन माह पर राशि के वितरित करने का है, जिसके आधार पर अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में ही राशि मिल जानी चाहिए. मगर दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक भी राशि को लेकर कोई सूचना नहीं मिलने से लाभुक पसोपेश में पड़ गये हैं. जनवरी में पेंशन राशि आने की संभावना प्रशासनिक पदाधिकारियों की माने तो पेंशन बजट की राशि दिसंबर के अंत तक आ सकती है, इसके बाद जनवरी में पेंशन राशि बांटी जायेगी. डिजिटाइेशन नहीं होने वाले लाभुक की राशि होगी बंद पेंशन डिजिटाइजेशन में जिन लाभुक के अकाउंट नंबर से लेकर अन्य एपिक, राशन कार्ड आदि की जानकारी अपलोड नहीं होगी, उनकी राशि बंद कर दी जायेगी. इस बारे में मंत्रालय स्तर पर आदेश आ गया है. पंचायत सेवक नहीं दे रहे जानकारी पेंशन डिजिटाइजेशन में सबसे बड़ी अड़चन पंचायत सेवकों की उदासीनता बन रही है. जिला के समीक्षा बैठक में भी यह सामने आया कि पंचायत सेवक द्वारा लाभुक की तमाम जानकारी जिला में भेजनी है, जिससे उनका डाटा अपलोड हो सके. उनकी देरी से लाभुक का डाटा अपडेट नहीं होगा और वे जनवरी बाद राशि लेने से वंचित रह सकते हैं. यह है लाभुक की संख्या स्कीम संख्या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 150086इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 14749इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन 2274लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन 16356बिहार निशक्तता पेंशन 26287राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2070कोट— पेंशन की राशि को लेकर बजट की मांग पटना भेजी गयी है, वहां से आने के बाद ही प्रखंड को राशि भेजी जायेगी. चौधरी इमरान रजा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग.
तिमाही का नियम, पांच माह से इंतजार
तिमाही का नियम, पांच माह से इंतजार हाल पेंशन वितरण कादो लाख से अधिक पेंशन लाभुक पेंशन से वंचित जुलाई के बाद पेंशन वितरण का काम नहीं हुआ वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न योजना के दो लाख से अधिक पेंशन लाभुक सरकार की पेंशन राशि के आने का इंतजार कर रहे हैं. इन लाभुक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement