15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सड़क पर जाम लगाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा

अब सड़क पर जाम लगाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा – सड़क पर वाहन लगा कर इत्मीनान होनेवालों के खिलाफ पुलिस दर्ज करेगी प्राथमिकी संवाददाता,भागलपुरअब सभी थाने की पुलिस भीड़ भाड़ वाली सड़क पर जाम लगानेवालों लापरवाह वाहन चालकों पर केस दर्ज करेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया […]

अब सड़क पर जाम लगाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा – सड़क पर वाहन लगा कर इत्मीनान होनेवालों के खिलाफ पुलिस दर्ज करेगी प्राथमिकी संवाददाता,भागलपुरअब सभी थाने की पुलिस भीड़ भाड़ वाली सड़क पर जाम लगानेवालों लापरवाह वाहन चालकों पर केस दर्ज करेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया है. श्री कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम से लोगों को आये दिन परेशानी झेलनी पड़ती है. जाम छुड़ाने में पुलिस कर्मियों को भी काफी मशक्‍कत करनी पड़ती है. लोग कहीं भी कभी भी सड़क पर वाहन खड़ी कर चुपचाप अपना काम करने में लग जाते हैं. कुछ लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर सामान उतरवाते हैं और जाम लगा देते हैं. इसी को देखते हुए अब सभी थाने की पुलिस को सड़क पर वाहन लगा कर जाम लगाने वालों पर केस दर्ज करने निर्देश दिया गया है. मंगलवार को आदमपुर बूढ़ानाथ के पास शराब व्यवसायी प्रदीप कुमार जायसवाल की दुकान के पास सड़क पर वाहन लगा कर शराब का कार्टून उतारा जा रहा था. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी, जिसमें भागलपुर के जोनल आइजी फंस गये थे. उन्होंने इस मामले में आदमपुर पुलिस को कारवाई करने का निर्देश दिया. वरीय पुलिस अधिकारी अब इस तरह जाम लगाने वालों के प्रति सख्त कदम उठायेगी, ताकि आम लोगों को जाम से परेशानी ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें