10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां से हर दिन लौट रहे हजारों ग्राहक

यहां से हर दिन लौट रहे हजारों ग्राहक फ्लैग : चेन्नई में आयी बाढ़ से सरवर फेल, प्रधान डाकघर का कामकाज ठप-रोजाना 50 लाख रुपये तक का कारोबार हो रहा प्रभावित-सरवर चालू होने के बाद ही पूर्ववत हो सकेगा कामकाज संवाददाता, भागलपुर चेन्नई में बारिश से आयी बाढ़ का असर भागलपुर के प्रधान डाकघर के […]

यहां से हर दिन लौट रहे हजारों ग्राहक फ्लैग : चेन्नई में आयी बाढ़ से सरवर फेल, प्रधान डाकघर का कामकाज ठप-रोजाना 50 लाख रुपये तक का कारोबार हो रहा प्रभावित-सरवर चालू होने के बाद ही पूर्ववत हो सकेगा कामकाज संवाददाता, भागलपुर चेन्नई में बारिश से आयी बाढ़ का असर भागलपुर के प्रधान डाकघर के कामकाज पर पड़ा है. इससे प्रधान डाकघर में कोई कामकाज नहीं हो रहा है और हर दिन हजारों ग्राहक बैरंग लौट रहे हैं. इससे डाकघर का रोजाना 50 लाख रुपये तक का कारोबार प्रभावित हो रहा है. कोर बैंकिंग से जुड़ने के बाद फिनाकल सॉफ्टवेयर का सरवर चेन्नई में है. वह बाढ़ के बाद बंद पड़ा है. इस कारण प्रधान डाकघर का सरवर पिछले तीन से फेल है. अधिकारियों की मानें तो सरवर चालू होने के बाद ही कामकाज पहले की तरह हो सकेगा. सरवर पर यह काम निर्भर मेल प्रोडक्ट : रजिस्ट्रेशन, पार्सल, इंश्योरेंस, वेल्यू पेयवल पोस्टप्रीमियम प्रोडक्ट : स्पीड पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, एक्सप्रेस पार्सल, मीडिया पोस्ट, ग्रीटिंग पोस्ट, लॉजिस्टिक पोस्टफाइनेंसियल सर्विस : पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, मनी रेमिटेंस सर्विस, जन सुरक्षा स्कीम, रिटेल सर्विस, बिल मेल, डायरेक्ट पोस्ट, रिटेल पोस्ट, इ-पेमेंट जमा-निकासी सब बंदसर्वर फेल रहने से प्रधान डाकघर की बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं. ग्राहकों का न तो पैसा जमा हो रहा है और न ही निकासी हो रही है. जरूरतमंद ग्राहक जब डाकघर पहुंचते हैं, तो उन्हें यह कह कर लौटा दिया जा रहा है कि चेन्नई में बाढ़ आने से सर्वर काम नहीं कर रहा है. स्थिति यह है कि डाकघर का बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय खाता योजना, भविष्य निधि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आदि का लेन-देन नहीं हो रहा है. चेन्नई में बाढ़ आने से सर्वर फेल हो गया है, जिससे कामकाज प्रभावित है. यदा-कदा जब सर्वर चालू होता है और लिंक मिलता है, तो भी कामकाज सही से नहीं हो पाता है क्योंकि सर्वर स्लो रहता है.एसकेपी सिन्हा, पोस्टमास्टर, प्रधान डाक घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें