भागलपुर : भागलपुर से कहलगांव, पीरपैंती और साहेबगंज के रास्ते रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस में भगवान भरोसे यात्री यात्रा कर रहे हैं. मंगलवार की घटना के बाद आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर और ट्रेन में तैनात थे. इसके बाद भी आरक्षण बोगी में जनरल टिकट वाले यात्री बैठे थे.
एसी बोगी से सटे स्लीपर बोगी में इतनी भीड़ थी कि स्लीपर बोगी में जिस यात्री का सीट आरक्षित था वह भी बोगी में नहीं चढ़ पा रहे थे. बोगी के गेट पर यात्री की काफी भीड़ थी. आरपीएफ के जवान के कहने पर भी बोगी से यात्री नहीं उतर रहे थे. जैसे ही ट्रेन रवाना हुई दौड़ कर बहुत से यात्री ट्रेन पर चढ़ गये.