लकी रविकांत को मिला न्यू स्कोडा रैपिड कारविज्ञापन : फोटो सिटी में संवाददाता, भागलपुरपीसी ज्वेलर लिमिटेड द्वारा अपने खरीदारों के लिए लकी ड्राॅ कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर शोरूम पर किया गया. इस अवसर पर बंपर प्राइज के विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी, जिसमें लकी रविकांत को न्यू स्कोडा रैपिड कार मिला. रविकांत को यह कार पीसी ज्वेलर शोरूम के स्टाेर मैनेजर ने प्रदान किया. रविकांत को यह इनाम पीसी ज्वेलर शोरूम द्वारा चलाये गये स्कीम के तहत भाग लेने पर मिला. स्कीम के तहत 25 हजार रुपये या इससे अधिक कीमत की ज्वेलरी की खरीदारी करने पर हरेक ग्राहक को लकी ड्राॅ में शामिल होने के लिए कूपन दिया गया था. यह स्कीम 15 नवंबर तक चलायी गयी थी. शोरूम के मैनेजर के हवाले से मीडिया हेड राहुल जैन ने बताया कि हम ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत कर अभिभूत हैं. बंपर पुरस्कार के कार के अलावा एक-एक लकी विनर को एक लाख रुपये एवं 5 हजार रुपये कीमत का डायमंड ज्वेलरी गिफ्ट कूपन, दो लोगों को 25-25 हजार रुपये कीमत की डायमंड ज्वेलरी, पांच लोगों को दस-दस हजार रुपये का डायमंड ज्वेलरी गिफ्ट कूपन और 91 विजेताओं को दस-दस ग्राम का सोने का सिक्का प्रदान किया गया. पुरस्कार का चयन बहुत ही सावधानीपूर्वक किया गया है.
BREAKING NEWS
लकी रविकांत को मिला न्यू स्कोडा रैपिड कार
लकी रविकांत को मिला न्यू स्कोडा रैपिड कारविज्ञापन : फोटो सिटी में संवाददाता, भागलपुरपीसी ज्वेलर लिमिटेड द्वारा अपने खरीदारों के लिए लकी ड्राॅ कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर शोरूम पर किया गया. इस अवसर पर बंपर प्राइज के विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी, जिसमें लकी रविकांत को न्यू स्कोडा रैपिड कार मिला. रविकांत को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement