जाम में मंत्री फंसे, मरीज मरा –पुलिस अधिकारियों ने रेल राज्य मंत्री को जाम से निकाल कर नवगछिया स्टेशन पहुंचाया–अज्ञात कारण से रलवे आउटर पर 12 मिनट तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस –मंत्री की गाड़ी शहर में प्रवेश करने के बाद आउटर सिगनल से नवगछिया स्टेशन पर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस …………………………………..समय तालिका पांच बजकर नौ मिनट पर नवगछिया आउटर सिग्नल के पास खड़ी हुई राजधानी एक्सप्रेस पांच बजकर 21 मिनट पर नवगछिया स्टेशन पर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस पांच बजकर 22 मिनट पर स्टेशन पहुंचे मंत्री पांच बज कर 27 मिनट पर खुली राजधानी एक्सप्रेस …………………………………..जाम इंट्रोविक्रमशिला पुल पर लगनेवाला जाम अब जानलेवा हो गया है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार लग रहे जाम से लोग जूझ रहे हैं. शनिवार की दोपहर लगे जाम में यहां केंद्रीय रेल राज्यमंत्री फंस गये. उनको राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने नवगछिया जाना था, लेकिन जाम के कारण उनको विलंब हो गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उनका वाहन, तो जाम से निकाल लिया, लेकिन गोपालपुर के एक मरीज की किस्मत ऐसी नहीं थी. जाम ने उसकी जान ले ली. उसे गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन विक्रमशिला पुल पर लगे जाम में एंबुलेंस फंस गयी और जेएलएनएमसीएच पहुंचने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया. बता दें कि कुछ माह पूर्व भी जाम में फंसने से एक मरीज की मौत हो गयी थी. इसके बाद प्रशासन ने पुल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगायी थी. इसके बावजूद पुल पर जाम से मुक्ति नहीं मिली. पुल पर जाम न लगे इसके लिए जब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जायेगा, तब तक इसी तरह लोग फंसते रहेंगे और लोगों की जान जाती रहेगी…………………………………………ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया : भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को शनिवार शाम में ही नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन श्री सिन्हा विक्रमशिला सेतु पर जाम में फंस गये. दूसरी तरफ राइट टाइम चल रही राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन के आउटर सिगनल पर 12 मिनट तक रुकी रही. श्री सिन्हा ने जब नवगछिया शहर में प्रवेश किया, तो इधर राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आयी. इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस से रेल राज्य मंत्री दिल्ली के लिए के लिए रवाना हो गये. मतलब जाम के कारण रेल राज्य मंत्री की ट्रेन छूटते-छूटते बची. जीरोमाइल के पास ही जाम में फंसे थे मंत्री रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शनिवार सुबह ही राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पर उतर कर भागलपुर आये थे. उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को ही वापस लौटना था. रेल राज्य मंत्री भागलपुर जीरोमाइल में विक्रमशिला सेतु पर जाम में फंस गये थे. करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद मंत्री के वाहन का काफिला मुश्किल से बीच पुल पर पहुंचा. परवत्ता के थानाध्यक्ष केके भारती ने विक्रमशिला पुल के मध्य स्थल से उन्हें नवगछिया के लिए टेक ओवर किया और नवगछिया लेकर पहुंचे. नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस राइट टाइम पांच बज कर 10 मिनट पर पहुंचनेवाली थी, लेकिन अज्ञात कारणों से राजधानी एक्सप्रेस को पांच बज कर नौ मिनट पर नवगछिया के आउटर सिगनल के पास रोक लिया गया था. राजधानी एक्सप्रेस आउटर सिगनल पर क्यों रुकी रही, इस बात की कोई सटीक जानकारी नवगछिया स्तर के रेल अधिकारी ने नहीं दी. जैसे ही मंत्री के वाहनों के काफिला ने नवगछिया शहर में प्रवेश किया वैसे ही राजधानी एक्सप्रेस आउटर सिगनल से नवगछिया स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर शाम पांच बज कर 21 मिनट पर पहुंच चुकी थी. पांच बज कर 22 मिनट पर मंत्री भी दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच चुके थे. नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस पांच बज कर 27 मिनट पर रवाना हो गयी. कहते हैं रेल अधीक्षक नवगछिया स्टेशन के रेल अधीक्षक केदारनाथ झा ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस कहां रुकी, कितने बजे आयी और कितने बजे खुली यह बताने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं. कहते हैं एडीआरएम सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने कहा कि नवगछिया में चार-पांच मिनट राजधानी एक्सप्रेस के विलंब होने की सूचना जरूर मिली थी, लेकिन मंत्री को लेकर राजधानी एक्सप्रेस को रोके जाने की बात सही नहीं है. ……………………………………….बॉक्स के लिएभागलपुर व परबत्ता पुलिस लगी रही रेल राज्य मंत्री को जाम से निकालने में भागलपुर पुलिस ने किसी तरह जाम में फंसे रेल राज्य मंत्री को बीच पुल तक पहुंचाया. उस समय शाम के पांच बज चुके थे. बीच पुल पर परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष केके भारती ने उन्हें टेकअप किया. फिर परवत्ता थाना के ही एस्काॅर्ट पर वह नवगछिया स्टेशन तक पहुंचे. जीरोमाइल व पुल के भागलपुर छोर तक था जाम शनिवार को जाम का मुख्य केंद्र भागलपुर का जीरो माइल व पुल के भागलपुर की तरफ की छोर पर था. इस कारण नवगछिया से जानेवाले वाहन भी जाम में फंस जा रहे थे. नवगछिया की ओर से भी ट्रकों व वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम का कारण नो इंट्री में ट्रकों का घुसना बताया जा रहा है. नवगछिया क्षेत्र की तरफ से आनेवाले वाहन आधे पुल पर पहुंचते ही जाम में फंस जाते थे. शनिवार को पुल पर करीब 12 घंटे तक जाम लगा रहा. देर रात तक पुल जाम से मुक्त नहीं हो पाया था. ……………………… विक्रमशिला सेतु पर जाम में फंसे बीमार युवक की मौत-पुल पर चार घंटे तक फंसा रहा एंबुलेंस -इलाज नहीं हो पाने के कारण हुई मौत -गोपालपुर प्रखंड के करारी तीनटंगा का था तपेंद्रप्रतिनिधि, गोपालपुर विक्रमशिला सेतु पर शनिवार को लगे जाम में फंस कर गोपालपुर प्रखंड के करारी तीनटंगा निवासी महेंद्र मंडल के पुत्र तपेंद्र मंडल (35) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तपेंद्र को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी. उसने सिर दर्द हाेने पर कोई दवा ली थी. दवा लेते ही उसकी हालत खराब हो गयी. परिजन उसे गोपालपुर पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. पीएचसी से एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया. शनिवार को दिन के करीब 11:40 बजे परिजन एंबुलेंस से उसे लेकर निकले. पुल पर कुछ दूर जाते ही एंबुलेंस करीब चार घंटे तक जाम में फंस गया. परिजनों ने इधर-उधर से मदद भी मांगी, लेकिन कहीं से उन्हें मदद नहीं मिली. इलाज नहीं हो पाने के कारण एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि पुल जाम नहीं रहता, तो तपेंद्र की जान बच जाती. इधर देर शाम तपेंद्र का शव उसके गांव करारी तीनटंगा लाया गया. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने कहा कि तपेंद्र की मौत से उसका परिवार बेसहारा हो गया है. नहीं थी कोई गंभीर बीमारी:स्थानीय डॉक्टरों ने भी कहा कि तपेंद्र को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. यदि एक-दो घंटे के अंदर वह जेएलएनएमसीएच पहुंच जाता, तो उसकी जान बच सकती थी.
BREAKING NEWS
जाम में मंत्री फंसे, मरीज मरा
जाम में मंत्री फंसे, मरीज मरा –पुलिस अधिकारियों ने रेल राज्य मंत्री को जाम से निकाल कर नवगछिया स्टेशन पहुंचाया–अज्ञात कारण से रलवे आउटर पर 12 मिनट तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस –मंत्री की गाड़ी शहर में प्रवेश करने के बाद आउटर सिगनल से नवगछिया स्टेशन पर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस …………………………………..समय तालिका पांच बजकर नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement