11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाकी की निगेहबानी में होंगे शक्षिकों के अभिलेख !

खाकी की निगेहबानी में होंगे शिक्षकों के अभिलेख !विपिन नागवंशी, भागलपुरशिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों से नौकरी हथियाये शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए प्रदेश भर के शिक्षकों का अभिलेख जिला मुख्यालयों पर जमा कराया जा रहा है. प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया हाई कोर्ट के आदेश पर चल रही है. जांच […]

खाकी की निगेहबानी में होंगे शिक्षकों के अभिलेख !विपिन नागवंशी, भागलपुरशिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों से नौकरी हथियाये शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए प्रदेश भर के शिक्षकों का अभिलेख जिला मुख्यालयों पर जमा कराया जा रहा है. प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया हाई कोर्ट के आदेश पर चल रही है. जांच का जिम्मा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा गया है. ब्यूरो इसमें किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. ब्यूरो ने इस बाबत प्रदेश के सभी महानिरीक्षकों को पत्र लिखा है कि वह अपने स्तर से जिला स्तर पर जमा किये गये शिक्षकों के प्रमाणपत्र स्थल पर पुलिस बल की तैनाती करायें. ब्यूरो के एसपी ने 16 नवंबर को भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी (पुलिस महानिरीक्षक) को पत्र लिखा है कि आपके प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में शिक्षकों के नियाेजन संबंधी अभिलेख को रखने के स्थान चिह्नित कर लिये गये हैं. ब्यूरों ने आइजी को लिखे पत्र में कहा है कि वह अपने प्रक्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न जिला स्थित जिन स्थानों पर अभिलेख रखे गये हैं, उसकी सुरक्षा के लिए कम से कम एक-चार सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती सुनिश्चित करायें. भागलपुर प्रक्षेत्र के इन स्थानों पर तैनात होंगे सशस्त्र पुलिस- भागलपुर जिले के जिला स्कूल परिसर स्थित बीआरसी- बांका जिले के कन्या उच्च विद्यालय – मुंगेर के जिला हाइस्कूल- बेगूसराय के बीपी हाइस्कूल- कटिहार के एसएस मिरोहवानी- लखीसराय के एमएस विद्या मंदिर- शेखपुरा के डीइओ कार्यालय- जमुई के इंटरमीडिएट स्तरीय हाइस्कूल- खगड़िया के हाजीपुर एमएस उत्तरी25 प्रतिशत शिक्षकों के अभी तक नहीं जमा हुए अभिलेख जिले में कार्यरत शिक्षकों के नियोजन संबंधी अभिलेख पूर्ण रूपेण भागलपुर जिला स्कूल स्थित बीआरसी सेंटर पर नहीं पहुंच सका है. डेटलाइन बढ़ाने के बाद भी आज की तारीख में जिले में कार्यरत शिक्षकाें की तुलना में करीब 25 फीसदी शिक्षकों का अभिलेख हाइस्कूल परिसर स्थित बीआरसी में जमा नहीं हुआ है. इससे नाराज डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने जिले के सभी बीडीओ-बीइओ को पत्र लिख कर पंचायत शिक्षक नियोेजन इकाई के सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर से पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज होगा ही, उनके प्रभारी बीइओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) के खिलाफ वह खुद मुकदमा दर्ज करायेंगे. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार के मुताबिक जिले में कुल 242 नियोजन पंचायत में से 48 नियोजन पंचायतों ने उनके पंचायत में नियोजित शिक्षकों का अभिलेख जमा ही नहीं किया. 75 ऐसे नियोजन पंचायत हैं, जिन्होंने आंशिक रूप से अभिलेख जमा किया. जिले में कार्यरत कुल 4,114 नियोजित शिक्षकाें में से अभी तक 2983 शिक्षकों का ही अभिलेख बीआरसी कार्यालय में जमा हो सका है. 16 प्रखंडों की बात की जाये, तो यहां पर कार्यरत कुल 2435 नियोजित शिक्षकों में से 2028 शिक्षकों का अभिलेख जमा हुआ है. जिले के एक नगर-निगम, एक नगर परिषद व दो नगर पंचायत में कुल 238 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से 207 शिक्षकों का अभिलेख जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें