27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच शहाबुद्दीन को सीवान जेल ले जाया गया

भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सीवान जेल वापस ले जाया गया. जाने से पहले जेल नियम के तहत उनकी स्वास्थ्य की जांच की गयी. सुबह करीब सात बजे ही जेल अधीक्षक विशेष केंद्रीय कारा पहुंचे और बाहर ले जाने की […]

भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सीवान जेल वापस ले जाया गया. जाने से पहले जेल नियम के तहत उनकी स्वास्थ्य की जांच की गयी. सुबह करीब सात बजे ही जेल अधीक्षक विशेष केंद्रीय कारा पहुंचे और बाहर ले जाने की प्रक्रिया पूरी की गयी.

दिन के 9.45 बजे अधीक्षक मुख्यालय सीवान की गाड़ी आगे-आगे, पीछे शहाबुद्दीन की गाड़ी और पुलिस से भरी बस एस्कॉर्ट करते हुए जेल से बाहर निकली. सड़क किनारे खड़े समर्थकों ने हाथ हिला कर शहाबुद्दीन का अभिवादन किया. जवाब में शहाबुद्दीन भी मुस्कराये और हाथ हिलाते हुए निकले. हालांकि हर बार की तरह सोमवार को शहाबुद्दीन से मिलने के लिए सीवान व भागलपुर से कई लोग जेल पहुंचे थे.

महज पांच मिनट ही उनकी मुलाकात हो पायी. मिलनेवालों में मुख्य रूप से सीवान के पूर्व एमएलसी परमात्मा राम थे. मुलाकात कर लौटे पूर्व एमएलसी परमात्मा राम ने बताया कि सीवान जाने और इसकी तैयारी पर चर्चा हुई. पूर्व सांसद शपथ ग्रहण हो जाने पर खुश थे. लेकिन सीवान व भागलपुर के विधायक को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने पर अफसोस भी जताया. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर शहाबुद्दीन को 23 सितंबर को सीवान जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर लाया गया था. इधर, जेल प्रशासन ने बताया कि विभागीय नियम के तहत शहाबुद्दीन को यहां लाया गया था. इसी के अनुरूप उन्हें अब सीवान जेल भेज दिया गया है. 24 नवंबर को एक मामले में सीवान कोर्ट में शहाबुद्दीन की तारीख है. सूत्रों की मानें, तो 57 दिनों के अंदर सीवान, पटना, मोतिहारी, गया, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर आदि जिलों से लगभग एक हजार समर्थकों ने शहाबुद्दीन से मुलाकात की.
विधायक अनंत सिंह से भी मिले समर्थक : विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल में बंद विधायक अनंत सिंह से सोमवार को मोकामा से आये समर्थक मिले. अनंत ने उनलोगों का हालचाल पूछा. मोकामा की जनता का भी हालचाल पूछा. समर्थकों से जनता की समस्या के लिए काम करने के लिए कहा. मुलाकात कर लौट रहे समर्थकों ने बताया कि विधायक श्री सिंह स्वस्थ हैं. बीच में मौसम के बदलाव के कारण उनको खांसी-सर्दी हो गयी थी. विधायक जी ने पटना जल्द पहुंचने की बात कही. इधर, जेल सूत्रों के अनुसार अनंत सिंह का सुरक्षा एस्कॉर्ट पटना से भागलपुर नहीं पहुंचने के कारण पटना जेल भेजने में थोड़ा विलंब हाे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें