न्यायालय वादों का एक सप्ताह में करें निष्पादन :डीएम- फिलहाल लंबित हैं एमजेसी के पांच व सीडब्लूजेसी के 108 मामले संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सोमवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक में विभागीय काम काज की समीक्षा की. बैठक में डीएम ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सभी तरह के न्यायालय वादों का एक सप्ताह में निष्पादन करने को कहा है. विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान बताया गया कि फिलहाल एमजेसी के पांच व सीडब्लूजेसी के 108 मामले लंबित हैं. डीएम ने तत्काल सभी मामलों में जवाब दायर करने कहा है. इसके अलावा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की भी कार्रवाई करने कहा है. आदेश के अनुपालन के लिए उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को संबंधित फाइल उनके समक्ष रखने का निर्देश दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री जनता दरबार व जनशिकायत सहित सेवांत लाभ के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश जारी किया. डीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि जिस विभागों को विकास कार्य या अन्य कार्य के लिए भूमि की आवश्यकता है, वह अगली बैठक में इसका प्रस्ताव लेकर आये. बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. विधानसभा सत्र के दौरान रहेगी सभी की छुट्टी रद्दविधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द रहेगी. जिलाधिकारी ने सत्र के दौरान सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. उन्होंने साप्ताहिक समन्वय बैठक के दौरान निर्देश जारी किया कि सत्र को देखते हुए विधानसभा संबंधी प्रश्नोत्तर सामग्री ससमय तैयार कर भेजा जाये. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों का निरीक्षण कर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने कहा है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है.
BREAKING NEWS
न्यायालय वादों का एक सप्ताह में करें नष्पिादन :डीएम
न्यायालय वादों का एक सप्ताह में करें निष्पादन :डीएम- फिलहाल लंबित हैं एमजेसी के पांच व सीडब्लूजेसी के 108 मामले संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सोमवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक में विभागीय काम काज की समीक्षा की. बैठक में डीएम ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सभी तरह के न्यायालय वादों का एक सप्ताह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement