17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 8-12 तक थाने में करनी होगी ड्यूटी

भागलपुर: अब सभी थानों के पुलिसकर्मियों को सुबह आठ बजे से 12 बजे दिन तक थाने में डय़ूटी करनी होगी. इस दौरान जो पुलिसकर्मी अनुपस्थित रहेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. ये बातें एसएसपी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में सोमवार को आयोजित अपराध गोष्ठी में कही. उन्होंने सभी एसएचओ को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन […]

भागलपुर: अब सभी थानों के पुलिसकर्मियों को सुबह आठ बजे से 12 बजे दिन तक थाने में डय़ूटी करनी होगी. इस दौरान जो पुलिसकर्मी अनुपस्थित रहेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. ये बातें एसएसपी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में सोमवार को आयोजित अपराध गोष्ठी में कही.

उन्होंने सभी एसएचओ को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. आनेवाले त्योहार मुहर्रम को लेकर क्या तैयारी हो, क्या-क्या सावधानी रखी जाय और कौन कौन सी समस्या आ सकती है इस पर विस्तार से चर्चा की. सभी एसएचओ को मुर्हम के लिए लाइसेंस देने और विसजर्न मार्ग पर निकलने वाले ताजिए की पूरी निगरानी व सुरक्षा करने के लिए भी निर्देश दिया.

एसएसपी ने अपराध गोष्ठी के बारे में बताया कि कुछ एसएचओ से शिकायत मिली थी कि थाने पर तैनात एसआइ व एएसआइ अनावश्यक रूप से गायब हो जाते हैं. इससे कांडों के निष्पादन व विधि व्यवस्था बनाये रखने में परेशानी होती है.

इस पर संज्ञान लेते हुए सभी थानों पर सुबह आठ बजे से 12 तक सभी पुलिस कर्मियों को वर्दी में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान पेट्रोलिंग वाले व टाइगर मोबाइल वाले अपनी डय़ूटी करेंगे. शेष थाने पर ही कांडों का निष्पादन करेंगे. इसकी जांच एसएसपी, सिटी डीएसपी व डीएसपी विधि व्यवस्था करेंगे. इस दौरान जो अनुपस्थित पाये जायेंगे, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया है. सभी एसएचओ को विशेष निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें