11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर से शहर में बिछेगी जलापूर्ति पाइप

दिसंबर से शहर में बिछेगी जलापूर्ति पाइप- नवंबर के अंंतिम सप्ताह से तीन जगहों पर जलमीनार बनाने का काम – पैन इंडिया की आउटसोेसिंग कंपनी सिकॉन के जिम्मे जलमीनार का काम संवाददाता, भागलपुरजलापूर्ति योजना के तहत शहर के कोने-कोने और हर वार्ड के घरों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने का काम दिसंबर से […]

दिसंबर से शहर में बिछेगी जलापूर्ति पाइप- नवंबर के अंंतिम सप्ताह से तीन जगहों पर जलमीनार बनाने का काम – पैन इंडिया की आउटसोेसिंग कंपनी सिकॉन के जिम्मे जलमीनार का काम संवाददाता, भागलपुरजलापूर्ति योजना के तहत शहर के कोने-कोने और हर वार्ड के घरों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने का काम दिसंबर से शुरू होगा. जलापूर्ति योजना के तहत पूरे शहर में लगभग साढ़े सात किलो मीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी. पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग सात साल तक चलेगा. निगम से जलापूर्ति योजना का काम संभाल रही पैन इंडिया कंपनी पाइपलाइन बिछायेगी. इसके पहले कंपनी ने नवंबर में पाइपलाइन बिछाने की बात कही थी, लेकिन विधानसभा चुनाव और मतगणना को लेकर पाइपलाइन बिछाने के काम में विलंब हुआ. इसको लेकर इस कार्य को दिसंबर से करने की बात कही जा रही है. यह योजना 525 करोेड़ की है. इसके अलावा पैन इंडिया कंपनी इसी महीने से शहर में जलमीनार बनाने का काम शुरू करेगी. इसके लिए तीन जगहों का चयन किया गया है जिसमें बरारी हाउसिंग बोर्ड, ठाकुरबाड़ी सहित एक अन्य जगह शामिल हैं. इन स्थानों पर जलमीनार बनने का काम शुरू होने के बाद अन्य जगहों पर भी जलमीनार का निर्माण कराया जायेगा. दिसंबर से पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. बरारी में कंज्यूमर सेंटर बनाया जायेगा. पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से किया जायेगा. शहर के लोेगोंं को जल्द से जल्द पानी मिले इसके लिए प्रयास जारी है. रानी चौबे, हेड पीआरओ, पैन इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें