19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्ट बनने के बाद भी अब मिलेगी करंट रिजर्वेशन की सुविधा

चार्ट बनने के बाद भी अब मिलेगी करंट रिजर्वेशन की सुविधारेलवे का नया सिस्टम -ट्रेन रवाना होने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले से लेकर आधा घंटे पहले तक ऑनलाइन ले सकेंगे सीटों की जानकारी और करवा सकेंगे बुकिंग संवाददाता, भागलपुर ट्रेन रवाना होने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले से लेकर आधा […]

चार्ट बनने के बाद भी अब मिलेगी करंट रिजर्वेशन की सुविधारेलवे का नया सिस्टम -ट्रेन रवाना होने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले से लेकर आधा घंटे पहले तक ऑनलाइन ले सकेंगे सीटों की जानकारी और करवा सकेंगे बुकिंग संवाददाता, भागलपुर ट्रेन रवाना होने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले से लेकर आधा घंटे पहले तक अगर आप यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बर्थ खाली होने या न होने की पूरी जानकारी मिलेगी. इस आधार आप रिजर्वेशन करा सकेंगे. क्योंकि रेलवे अब ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले चार्ट बनने के बाद भी ऑनलाइन करंट रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध कराने लगी है. यह सुविधा रेल यात्री ऑनलाइन उठा सकेंगे. इससे पहले करंट टिकट रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को स्टेशन पर पहुंच कर सीट उपलब्ध होने के बारे में पता करना पड़ता था. कई बार कुछ यात्रियों की सीट कंफर्म हो जाती थी और कई वापस लौटने पर मजबूर हो जाते थे. नया सिस्टम लागू होने के बाद अब यात्री चार्ट बनने के बाद ऑनलाइन ही संबंधित ट्रेन में उपलब्ध सीटों की जानकारी ले सकेंगे और बुकिंग भी करवा सकेंगे. इस नये सिस्टम से सुखद यात्रा बनी रहेगी.ऑनलाइन जानकारी से रेलवे स्टाफ का यात्रियों से नहीं रहा कोई परदा ट्रेन में उपलब्ध खाली सीटों की ऑनलाइन जानकारी से अब रेलवे स्टाफ का यात्रियों से कोई परदा रखना संभव नहीं होगा और न ही यह कहा जा सकेगा कि ट्रेन में जाकर ही सीट उपलब्ध होने जानकारी मिल सकेगी. जानकारी ऑनलाइन करंट बुकिंग चार्ट बनने के बाद से ही शुरू हो जायेगी. ट्रेन चलने से लगभग आधा घंटा पहले तक जानकारी मिलती रहेगी. बाकी बचे आधे घंटे में स्टेशन स्टाफ करंट बुकिंग संबंधी जानकारी ट्रेन स्टाफ को देने की प्रक्रिया से निबटेगा. इस साढ़े तीन घंटे में यात्रियों के पास सीट उपलब्धता की जानकारी लेने के अलावा अपनी यात्रा को प्लान करने संबंधी भी पर्याप्त समय रहेगा. बॉक्स मैटरइंटरसिटी एक्सप्रेस : न तो एचओ कोटा है और न ही कोई वीआइपी कोटाभागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-13401) में न तो एचओ कोटा का प्रावधान है और न ही किसी तरह का कोई वीआइपी कोटा. कोई कोटा नहीं रहने से वैसे यात्रियों को यात्रा में दिक्कतें हो रही है, जिसके लिए रेलवे ने सीट व बर्थ कंपार्टमेंट को लेकर आरक्षण नियम बनाया है. दरअसल, आज हर आदमी चाहे आम आदमी हो या खास वो यात्रा के लिए जयादा तर भारतीय रेल पर ही निर्भर है. यात्रा करने में सबसे बड़ी चुनौती रेल में आरक्षण की होती है. संबंधित ट्रेन में अपना सिट आरक्षित करवाना पड़ता है और यही सबसे मुश्किल काम है. टिकट काउंटर पर जाते है तो पता चलता है की जिस तारीख को टिकट बुक करना चाहते हैं उस दिन किसी भी ट्रेन में कोई भी सिट खाली नहीं है और फिर मज़बूरी में यात्रा की तारीख बदलनी पड़ती है या फिर परेशानी उठा के बिना आरक्षित सिट के सफ़र करना पड़ता है. मगर, रेलवे ने ट्रेन में टिकट आरक्षण में कोटा का प्रवधान है. मगर, इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेलवे का कोई कोटा लागू नहीं है. स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी कोटा का प्रावधान करने की मांग हेडक्वार्टर से की है. टिकट जल्दी क्लियर होने के लिए कोटा हैंडिकैप कोटा, लेडीज, डिफेंस, फॉरेन टूरिस्ट, ड्यूटी पास, पार्लियामेंट हाउस, रोड साइड, आउट स्टेशन,हाई ऑफिशल या हेडक्वॉर्टर, सीनियर सिटीजन कोटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें