मेला में चुने अपने सपनों का आशियानानोट : —-लोगो लगाना है -दो दिवसीय प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर 28 सेसंवाददाता, भागलपुरहरेक लोगों का एक सपना होता है, एक आशियाने का. यह आशियाना यदि आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, लाइफ स्टाइल सुधारने में कारगर हो तो बात कुछ और ही होती है. जिंदगी में चार चांद वाली स्थिति हो जाती है. कुछ इस तरह ही योजना प्रभात खबर की ओर से जिले के लोगों के लिए लाया गया. यह योजना है प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर. 28 और 29 नवंबर को सुबह 11 से रात्रि आठ बजे तक होटल चिन्मय इन्न में होने वाले प्रोपर्टी फेयर में न सिर्फ देश के नामचीन बिल्डर हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि प्रॉपर्टी व रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज भी यहां जुटेंगे. इनके द्वारा प्रॉपर्टी के क्षेत्र में फायदेमंद निवेश की जानकारी भी दी जायेगी. भागलपुर में पहली बार सस्ते में सुविधाजनक आशियाना उपलब्ध कराने के लिए प्रभात खबर इस तरह का मेला लगा रहा है. मेला में शहरी क्षेत्र बसने की चाह रखने वाले हो या शहर से हट कर अपनी सोसाइटी बसा कर या अन्य महानगरों में घर की चाह रखते हों. हरेक लोगों की चाह पूरी करने के लिए मेला में रियल एस्टेट कंपनी आ रही है. इस मेला में आने पर लोगों का ठगने भय कम होगा और घर की निश्चितता अधिक होगी. ड्रीम होम: एक संपूर्ण प्रोपर्टी फेयर.जैसा नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इसमें सभी को मनपसंद घर चुनने का मौका मिल सकता है. अगर आप होम बायर या फिर रियल इनवेस्टर हैं तो इस प्रोपर्टी फेयर में आपको विकल्प तलाशने में कोई परेशानी नहीं होगी. यह समय प्रोपर्टी में इनवेस्टमेंट करने का सही समय है. इकोनॉमी में सुधार होने की स्थिति में प्रोपर्टी बाजार भी इनवेस्टर को फायदा पहुंचाएगा. ये हैं सहयोगी व प्रायोजक 1. प्रभात खबर प्रॉपर्टी फेयर के मुख्य प्रयोजक बाबा विश्वनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर्स2. एसआरएम होम-पावरर्ड बाय 3. डी-प्रो फाउंडेशन- इन एसोसिएशन4. गार्डन हाइट-को-स्पांसर5. मैत्री स्मार्ट सिटी – को स्पांसर6. अर्थिक कंस्ट्रक्शन7 . श्रीगणेश रियल प्रमोटर8 स्टार इंजिकोन9. जीटीएम मॉल एंड होटल10 गणेश इन्कलेव्स11 बैंक ऑफ इंडिया – पार्टनर12 रेड रोज-पार्टनर
मेला में चुने अपने सपनों का आशियाना
मेला में चुने अपने सपनों का आशियानानोट : —-लोगो लगाना है -दो दिवसीय प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर 28 सेसंवाददाता, भागलपुरहरेक लोगों का एक सपना होता है, एक आशियाने का. यह आशियाना यदि आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, लाइफ स्टाइल सुधारने में कारगर हो तो बात कुछ और ही होती है. जिंदगी में चार चांद वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement