भागलपुर: जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. लाखों व्रतियों ने तालाब, जलाशय व गंगा के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य एवं शनिवार को उदीयमान सूर्य को श्रद्धापूर्वक अघ्र्य दिया. भागलपुर शहर के विभिन्न मोहल्ले में सामूहिक प्रयास से अस्थायी तालाब बना कर भी छठ पूजा किया गया.
व्रतियों के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को रंगोली, बैलून व अन्य चीजों से सजाया गया.
सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं को अघ्र्य देने के लिए विभिन्न घाटों किला घाट, गोलाघाट, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ, मानिक सरकार, आदमपुर, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मुसहरी घाट, लंच घाट, बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि पर कच्चे दूध, अगरबत्ती, माचिस, प्राथमिक चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था की थी. शनिवार को व्रतियों के पारण के लिए दही, पेड़ा, शरबत उपलब्ध कराये गये थे. स्टेशन चौक एवं बूढ़ानाथ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, बूढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, आदि स्थानों पर व्रतियों के स्वागत के लिए भव्य सजावट की गयी थी.
बूढ़ानाथ घाट पर शुक्रवार को छठ पूजा के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक अश्विनी कुमार चौबे एवं महापौर दीपक भुवानियां ने गंगा महाआरती की. बूढ़ानाथ घाट पर स्थापित सूर्य की प्रतिमा का पूजन पंडित रमेश चंद्र मिश्र ने विधि-विधान से कराया. शनिवार को को छठ पूजा के बाद धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. किलाघाट के राजेश कुमार ने बताया कि खासकर बूढ़ानाथ घाट की व्यवस्था अन्य वर्षो से अधिक अच्छी थी. वहीं सखीचंद घाट मोहल्ले के बमबम ठाकुर ने बताया कि इस बार भी कई सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगा कर श्रद्धालुओं की सहायता की.