नकाब लगा रखा था अपराधियों ने पलटू को गोली लगने के दूसरे दिन पिता ने किया खुलासाशंकर साह ने बताया अपराधियों ने नकाब लगा रखा था, इसलिए नहीं पहचान पाये पुलिस ने पलटू के कपड़े जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा वरीय संवाददाता, भागलपुरमुंदीचक मिनी मार्केट चौक के पास गुरुवार को गोली लगने से घायल पलटू के पिता आभूषण व्यवसायी शंकर साह ने शुक्रवार को बताया कि उसके बेटे को गोली मारने वाले तीनों अपराधियों ने नकाब लगा रखा था. इस वजह से वह उन्हें नहीं पहचान पाये. हालांकि पलटू को गोली लगने वाले दिन उसके पिता ने नकाब वाली बात नहीं कही थी. घायल पलटू का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में हो रहा है. खून क्यों नहीं है यह नहीं कह सकते मुंदीचक मिनी मार्केट चौक स्थित पलटू के घर के पास ही उसे गोली मारे जाने की बात कही गयी. गुरुवार को घटनास्थल पर कहीं भी खून का निशान नहीं मिला. शुक्रवार को पलटू के पिता शंकर साह ने कहा कि पलटू को गोली लगने के बाद वहां खून क्यों नहीं गिरा यह वह भी नहीं समझ पा रहे हैं. पुलिस की काफी कोशिशों के बाद भी गुरुवार को घटनास्थल पर खून का निशान नहीं खोजा जा सका था. पलटू का कपड़ा एफएसएल भेजा गया पलटू के शर्ट को जांच के लिए पुलिस ने फाॅरेंसिक साइंस लैब पटना भेजा दिया है. गोली मारे जाने के समय पलटू ने वह शर्ट पहनी थी. गोली लगने के बाद शर्ट में हुए होल को देखते हुए पुलिस ने आशंका जाहिर की थी कि गोली एकदम नजदीक से मारी गयी होगी. हालांकि सही जानकारी कपड़े की जांच के बाद ही मिल पायेगी. चर्चा यह भी पलटू को गोली मारे जाने के बाद उसके घर के आस-पास यह भी चर्चा हो रही है कि आपसी मामले को लेकर ही पलटू को गोली मारी गयी. आस-पास के लोगों का कहना है कि पलटू का उसके एक रिश्तेदार के साथ झगड़ा हो रहा था. झगड़ा सुलझाने के लिए पलटू का एक नजदीकी संबंधी पहुंचा, पर वह पलटू को समझा पाने में असफल रहा. काफी देर तक बहस होने के बाद पलटू को उसके एक नजदीकी संबंधी ने ही गोली मारी. पलटू को गोली मारने वाला कौन है, यह जांच का विषय है.
नकाब लगा रखा था अपराधियों ने
नकाब लगा रखा था अपराधियों ने पलटू को गोली लगने के दूसरे दिन पिता ने किया खुलासाशंकर साह ने बताया अपराधियों ने नकाब लगा रखा था, इसलिए नहीं पहचान पाये पुलिस ने पलटू के कपड़े जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा वरीय संवाददाता, भागलपुरमुंदीचक मिनी मार्केट चौक के पास गुरुवार को गोली लगने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement