10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजावटी सामान की दुकान जगमग

भागलपुर : दीपावली को लेकर मंगलवार को दीया-बाती, सजावटी समान, फूल, चीनी के खिलौने व पूजन सामग्री की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. मुख्य बाजार के फुटपाथ पर मिट्टी का दीया, कुप्पी, धुपोड़ी, खिलौने के स्टॉल सजाये गये थे. सजावटी सामान की दुकान झालरों से पटा हुआ था. शहर में इन दुकानों से […]

भागलपुर : दीपावली को लेकर मंगलवार को दीया-बाती, सजावटी समान, फूल, चीनी के खिलौने व पूजन सामग्री की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. मुख्य बाजार के फुटपाथ पर मिट्टी का दीया, कुप्पी, धुपोड़ी, खिलौने के स्टॉल सजाये गये थे. सजावटी सामान की दुकान झालरों से पटा हुआ था. शहर में इन दुकानों से लाखों का कारोबार हुआ.
पांच से 10 रुपये मुट्ठा बिका सनसनाठी
लोहिया (उलटा) पुल से लेकर लोहापट्टी, वेराइटी चौक, आनंद चिकित्सालय के आसपास सनसनाठी पांच से 10 रुपये मुट्ठा बिका. लोगों को ओम्, स्वस्तिक, जय माता दी, शुभ दीपावली, सजावटी गुलदस्ता, मिर्ची, फूल की लडि़यां, लाइट फोटो, राइस लाइट, मल्टी झालर, एलइडी लाइट, फैंसी झालर आदि स्वरूप के इलेक्ट्रिक बल्ब भी लोगों खूब भाये. दूसरे लाइट दुकानदार अजीत सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में एलइडी लाइट की मांग बढ़ी है.
खासकर ग्राहक रिमोट, डीजे व चकरी बल्ब की मांग अधिक कर रहे हैं.लोगों को भायी पानी वाली मोमबत्ती : इस बार रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर बाजार में 23 प्रकार की मोमबत्ती आयी है. मोमबत्ती कारोबारी अभिजीत गुप्ता ने बताया विभिन्न वेराइटी की रंगीन, गुलाब, गेंदा, पानी वाली मोमबत्ती उपलब्ध है. ये मोमबत्ती 60 से 100 रुपये पैकेट, तो साधारण मोमबत्ती 30 से 60 रुपये पैकेट उपलब्ध है. इसके अलावा लोगों ने मिट्टी के दीया में जलाने के लिए सरसों, तीसी, तील व अंडी के तेल खरीदे, जो क्रमश: 95, 85, 120 व 200 रुपये किलो में बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें