भागलपुर: आस्था के महापर्व छठ पूजा शुरू होने के पहले सभी 43 छठ घाटों की सफाई व्यवस्था पूरी हो जानी चाहिए. जिस घाटों पर अधिक मजदूरों की आवश्यकता हो वहां अतिरिक्त मजदूर लगाया जाये.
यह निर्देश सोमवार को निगम के कार्यालय वेश्म में मेयर दीपक भुवानियां ने नगर सचिव व छठ घाटों के लिए प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों को बैठक को दौरान दिया. उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर साफ -सफाई के अलावा ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव कराया जाये. बैठक में उन्होंने सभी 43 छठ घाटों के बारे में पर्यवेक्षकों से जानकारी ली. पर्यवेक्षेकों ने बैठक के दौरान कई घाटों पर दलदली जमीन को ठीक करने के लिए जेसीबी व बालू की मांग की.
इस पर मेयर ने नगर सचिव देवेंद्र सुमन को इन घाटों का निरीक्षण करने और उक्त घाटों पर बालू उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने रोशनी शाखा प्रभारी को छठ घाट व मार्ग में रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में मेयर के अलावा नगर सचिव,पार्षद महेंद्र पासवान सहित सभी विभागों के प्रभारी उपस्थित थे.