पति की गोली से घायल साधना देवी को भैसुर ने दिया ब्लड संवाददाता, भागलपुरलोदीपुर थाना क्षेत्र के जीछोगांव में रविवार की अहले सुबह पति सुबोध यादव के गोली मारने से घायल पत्नी साधना देवी अब भी जेएनएनएमसीएच में जिंदगी व मौत से लड़ रही है. चिकित्सकों की सलाह पर साधना देवी को पति के बड़े भाई गौतम यादव ने ब्लड दिया. पीड़िता की मां सारा देवी ने बताया कि मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है. इसकी सजा कानून को अवश्य देना चाहिए. बता दें शराबी पति सुबोध यादव ने पत्नी साधना देवी के सीने में गोली मार कर उसे घायल कर मौके से फरार हो गया था. आसपास के लोगों ने घायलावस्था में साधना को मायागंज अस्पताल में भरती कराया था. परिजनों ने बताया था कि सुबोध और साधना की शादी सात साल पहले हुई है. उनके दो बच्चे भी हैं. सुबोध शराब का आदी है और हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है. पत्नी के अनुसार सुबोध नशे के लिए जमीन बेचना चाहता था, जिसका साधना ने विरोध किया थी. सुबोध उसके साथ हमेशा मारपीट करता था और घर से भाग जाने के लिए कहता था. मारपीट के दौरान कहता था कि तुम जाओ, हम दूसरी शादी करेंगे. ग्रामीणों ने सुबोध के किसी महिला से अवैध संबंध होने की बात भी कही है. यही कारण है कि उसने अपनी पत्नी को गोली मार कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष को पता नहीं सोमवार की शाम लोदीपुर थानाध्यक्ष से घटना के बारे में पूछने पर बताया कि मुझे इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है. मैं रविवार को भी जिछो के मुख्य लोगों व सोमवार को भी दिन भर दस से अधिक लोगों से मिला हूं, लेकिन किसी ने घटना के बारे में नहीं बताया है. आप बोल रहे हैं तो पता करते हैं.
BREAKING NEWS
पति की गोली से घायल साधना देवी को भैसुर ने दिया ब्लड
पति की गोली से घायल साधना देवी को भैसुर ने दिया ब्लड संवाददाता, भागलपुरलोदीपुर थाना क्षेत्र के जीछोगांव में रविवार की अहले सुबह पति सुबोध यादव के गोली मारने से घायल पत्नी साधना देवी अब भी जेएनएनएमसीएच में जिंदगी व मौत से लड़ रही है. चिकित्सकों की सलाह पर साधना देवी को पति के बड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement