13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना : तैनात रहेंगे दंडाधिकारी, बैरियर के पास होगी चेकिंग

मतगणना : तैनात रहेंगे दंडाधिकारी, बैरियर के पास होगी चेकिंग जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर दिये कई निर्देश तसवीर : कल के सुरेंद्र फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरमतगणना के दिन पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया है. इसमें एक व्यवस्था मतगणना स्थल(पॉलीटेक्निक) व दूसरी व्यवस्था शहरी क्षेत्र के […]

मतगणना : तैनात रहेंगे दंडाधिकारी, बैरियर के पास होगी चेकिंग जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर दिये कई निर्देश तसवीर : कल के सुरेंद्र फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरमतगणना के दिन पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया है. इसमें एक व्यवस्था मतगणना स्थल(पॉलीटेक्निक) व दूसरी व्यवस्था शहरी क्षेत्र के लिए होगी. मतगणना स्थल के आसपास दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. वहीं पॉलीटेक्निक के आसपास व बरारी रोड पर 11 से अधिक जगहों पर बैरियर लगाया जायेगा. इन बैरियर पर सघन चेकिंग होगी. डीएम व एसएसपी की ओर से जारी संयुक्तादेश में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल को रखा जायेगा. प्रत्येक विस क्षेत्र की मतगणना में पदाधिकारी-कर्मचारी प्रतिनियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि प्रत्येक विस क्षेत्र की मतगणना में पदाधिकारी- कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति को दो भाग में बांटा गया है. एक भाग मतगणना कार्य में सहायता करेंगे और दूसरे इवीएम सीलिंग काम में सहयोग देंगे. बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, पीरपैंती में दो अलग-अलग टीम में पांच-पांच सदस्य होंगे. भागलपुर विस सीट के मतगणना कार्य में 17(दो अलग-अलग टुकड़ी में नौ) व इवीएम सीलिंग में 12 (दो अलग-अलग टुकड़ी में छह), सुलतानगंज विस सीट पर मतगणना कार्य में 12 (दो अलग-अलग टुकड़ी में छह) और इवीएम सीलिंग में 16(एक टुकड़ी में 12 व दूसरे में चार), नाथनगर विस सीट पर मतगणना कार्य में 11(दो अलग-अलग टुकड़ी में पांच-पांच) पदाधिकारी-कर्मचारी होंगे. मतगणना स्थल की ओर जानेवाले रास्ते पर लगेंगे बैरियर – बरारी रोड में डीएम आवास के पास- तुलसीनगर रोड व बरारी रोड के मिलन स्थल पर- केएनएच हॉस्पीटल व बरारी रोड के मिलन स्थल पर – डीवीसी कार्यालय रोड व बरारी रोड के मिलन स्थल पर- संतनगर रोड व बरारी रोड के मिलन स्थल पर- रूप विहार होटल रोड व बरारी रोड के मिलन स्थल पर – हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रोड व बरारी रोड के मिलन स्थल पर – मधु चौक रोड व बरारी रोड के मिलन स्थल पर – राजकीय पॉलीटेक्निक से पश्चिम बरारी रोड पर – राजकीय पॉलीटेक्निक से पूरब बरारी रोड पर मतगणना केंद्र पर दो प्रवेश द्वारमतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. एक द्वार से केवल काउंटिंग करनेवाले कर्मचारी व पदाधिकारी प्रवेश कर पायेंगे. जबकि दूसरे द्वार से विभिन्न राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों के द्वारा नामांकित व प्राधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश कराया जायेगा. संयुक्तादेश में कहा गया है कि किसी भी सूरत में मतगणना कर्मी वाले प्रवेश द्वार से राजनैतिक दल, प्रत्याशियों द्वारा नामांकित व अन्य प्राधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पायेंगे. साथ ही प्रवेश द्वार पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सभी के लिए परिचय पत्र की जांच करेंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के पास किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें