भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज-गंगटी मुहल्ले में नंदलाल साह के घर पकड़ी गयी गांजा की खेप का तार नेपाल और भूटान से जुड़ा है. छापेमारी में नंदलाल के घर से पुलिस ने 10 हजार नेपाली मुद्रा व 100 भूटानी मुद्रा भी बरामद किया है.
यहां से गांजे को नार्थ-ईस्ट के रास्ते नेपाल और भूटान भेजा जाता है. तस्करी के इस खेल में नंदलाल के अलावा लखन लाल व महेश साह भी शामिल हैं. अब तक इन तीनों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गांजा रखने के लिए नंदलाल व लखन महेश की गोदाम का उपयोग करते थे.
गुरुवार को भी नंदलाल के घर पर छापेमारी हुई. पुलिस को दो और गाड़ियों का पता चला है, जिसमें गांजा छुपा कर रखा गया है. गाड़ियों की चाबी नहीं मिलने के कारण पुलिस इस गांजा को जब्त नहीं कर सकी है. उधर, पुलिस नंदलाल के परिजनों से सघन पूछताछ कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एएसपी हरि किशोर राय ने बताया कि अब तक की छापेमारी में विभिन्न ट्रंकों में भरा कुल 511 किलो गांजा, चार लाख ग्यारह हजार कैश, तीन चार पहिया गाड़ी, दो बाइक के अलावा नेपाल व भूटान की मुद्रा, चांदी की बिस्कुट व कीमती ज्वेलरी बरामद हुई है. बिहार-झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों में इन तस्करों के नेटवर्क हैं.
टीम में कौन-कौन शामिल थे
छापेमारी का नेतृत्व एएसपी हरिकिशोर राय कर रहे थे. उनके साथ सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, बबरगंज थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, हबीबपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.