दिनदहाड़े मातुश्री भारत गैस गोदाम में डाका व फायरिंग, दो लाख लूटेफोटो : सुरेंद्र- दो बाइक पर सवार छह नाकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम- फिल्मी स्टाइल में गोदाम मैनेजर सहित ग्राहकों को हथियार के बल पर घेरा- बहादुरपुर एलआइसी कॉलोनी स्थित है गैस गोदाम- जीरोमाइल थाना पुलिस व विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर ने की मामले की जांचसंवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल थाना क्षेत्र की बहादुरपुर एलआइसी कॉलोनी स्थित मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस गोदाम में मंगलवार की दोपहर एक बजे छह नकाबपोश अपराधियों ने डाका डाल कर लगभग दो लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और हथियारों से लैस थे. महज एक मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर अपराधी चलते बने. गोदाम में गैस की प्वाइंट डिलिवरी दी जा रही थी और घटना के वक्त 297 सिलेंडर बिक चुके थे. गोदाम मैनेजर इंदू भूषण झा के पास बैग में सारे पैसे थे. अपराधियों ने इंदू भूषण झा के पर्स से भी चार हजार रुपये, एटीएम कार्ड, टैब, गोदाम व बाइक की चाबी भी लूट ली. पूरा घटना क्रम फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर जीरोमाइल थाना पुलिस व विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि अपराधियों की टोह लेने के लिए पुलिस ने लोदीपुर, गोपालपुर, फतेहपुर, सबौर आदि इलाकों में छापेमारी भी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इस बाबत गोदाम मैनेजर इंदू भूषण झा ने थाना में अज्ञात नाकाबपोश अपराधियों के खिलाफ दो लाख रुपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. भारत गैस एजेंसी का कार्यालय आदमपुर चौक पर स्थित है. एजेंसी मालिक सुभाष चंद्र ने बताया कि घटना से पांच मिनट पहले गोदाम मैनेजर को फोन कर हालचाल लिया था. लेकिन 1.09 मिनट पर मैनेजर ने फोन कर घटना होने की जानकारी दी. जिस वक्त घटना हुई, उस समय ग्राहक भी कम थे. लगभग दो लाख रुपये की लूट हुई है. प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. किस तरह वारदात को दिया अंजाम -गोदाम के मैनेजर इंदू भूषण झा ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब एक बजे थे. तभी अचानक गोदाम में दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने सबसे पहले उनकी कुरसी को लात मार कर जमीन पर गिराया और गोदाम के दूसरे कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार की नोक पर घेर लिया. फिर रुपये भरा बैग छीन लिया. जब अपराधियों से बैग छीनने का प्रयास किया, तो बैग से कुछ रुपये जमीन पर गिरे जिसे दूसरा अपराधी उठा कर बैग में रखता गया. ज्यादा विरोध करने पर एक अपराधी ने गोली चला दी, लेकिन गाेली नहीं चली. भागने के दौरान एक अपराधी फायरिंग कर रहा था. सभी अपराधी हिंदी में बात कर रहे थे. अपराधियों की उम्र लगभग 30 वर्ष थी. कोई टी शर्ट, तो कोई शर्ट पहने हुए था. सभी अपराधी हवा में हथियार लहरा रहे थे. हथियार के भय से लोग हिले तक नहीं. अपराधी आपाची व सीबीजी बाइक पर सवार थे. दहशत में रहे ग्राहकघटना के समय मौके पर मौजूद ग्राहकों में दहशत का माहौल था. कुछ देर तक तो लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. कुछ लोग डर से कुछ बोल नहीं पा रहे थे. गोदाम कर्मचारी के शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग गोदाम में इकट्ठा हो गये. लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे. डोंट मूव, गोली मार देंगे डाका डालनेवाले अपराधियों ने गोदाम कर्मचारी से लेकर गैस लेने पहुंचे लोगों से कहा, डोंट मूव, हिले तो गोली मार देंगे. मैनेजर इंदू भूषण झा ने बताया कि अपराधी इस तरह हवा में हथियार लहरा रहे थे कि जरा से भी विरोध करने पर गोली चला देते. जब अपराधियों से बैग छीनने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने कहा, बैग छोड़ कर हट जाओ. एक अपराधी कह रहा था कि इसे गोली मार दो. महिला की भूमिका संदिग्ध -घटना के दौरान एक महिला गोदाम में नया कनेक्शन लेने आयी थी. मैनेजर ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से महिला गायब है. महिला की खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं महिला भी अपराधियों के साथ तो नहीं मिली हुई थी.
दिनदहाड़े मातुश्री भारत गैस गोदाम में डाका व फायरिंग, दो लाख लूटे
दिनदहाड़े मातुश्री भारत गैस गोदाम में डाका व फायरिंग, दो लाख लूटेफोटो : सुरेंद्र- दो बाइक पर सवार छह नाकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम- फिल्मी स्टाइल में गोदाम मैनेजर सहित ग्राहकों को हथियार के बल पर घेरा- बहादुरपुर एलआइसी कॉलोनी स्थित है गैस गोदाम- जीरोमाइल थाना पुलिस व विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement