Advertisement
भागलपुर-देवघर के बीच रेल यात्रा मार्च से पहले
भागलपुर : भागलपुर-देवघर के बीच सुखद रेल यात्रा मार्च से पहले शुरू होने की संभावना है. इससे भागलपुर का बाजार काफी हद तक बूम करेगा. देवघर, चांदन, कटोरिया आदि जगहों के व्यापारी खराब सड़क के कारण भागलपुर आने से बचते थे, उनकी पहुंच रेलमार्ग से भागलपुर तक होगी. इससे यहां का कारोबार बढ़ेगा. चादंन से […]
भागलपुर : भागलपुर-देवघर के बीच सुखद रेल यात्रा मार्च से पहले शुरू होने की संभावना है. इससे भागलपुर का बाजार काफी हद तक बूम करेगा. देवघर, चांदन, कटोरिया आदि जगहों के व्यापारी खराब सड़क के कारण भागलपुर आने से बचते थे, उनकी पहुंच रेलमार्ग से भागलपुर तक होगी. इससे यहां का कारोबार बढ़ेगा. चादंन से बांका के बीच लगभग 40 किमी लंबाई में नयी रेल लाइन परियाेजना लगभग पूरी होने के कगार पर है.
शुक्रवार को कई डिब्बों को लेकर इंजन चलाया गया. यह सीआरएस की जांच से पहले की तैयारी पूरी की गयी, ताकि यह पता लग सके कि ट्रैक में कोई खामियां तो नहीं है और स्पीड की लिमिट प्वाइंट के अंतर्गत आता है या नहीं. फिलहाल, देवघर और चांदन के बीच और भागलपुर के बीच ट्रेन चल रही है. बीच के हिस्से का सीआरएस की जांच के बाद चांदन और बांका के बीच ट्रेनें चलने लगेगी. भागलपुर का रेल मार्ग के जरिये देवघर से कनेक्टिविटी हो जायेगी. देवघर से बांका के बीच नयी रेल लाइन परियोजना को 14 साल पहले रेल मंत्रालय से मंजूरी मिली थी.
तकरीबन 477 करोड़ की इस परियोजना को पूरा करने के लिए चार चरणों में काम शुरू किया गया था. पहले चरण में देवघर से चांदन के बीच 12 मार्च 2012 से ट्रेन चल रही है. बांकी के तीन चरण में चांदन से कटोरिया, कटोरिया से खरझौसा एवं खरझौसा से बांका के बीच जमीन अधिग्रहण के पेच में परियोजना फंसा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement