विधिज्ञ संघ परिसर लाइव : पकड़ो-पकड़ो, देखो गोली मार गया -कोर्ट परिसर में गोलीकांड के बाद अफरा-तफरी, फिर सन्नाटा वरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार शाम 4.10 बजे, नगर निगम कार्यालय से सटे कोर्ट परिसर में आम तौर पर अधिवक्ताओं की चहल-पहल कम हो गयी थी. कुछ अधिवक्ता अपना काम निबटा कर प्रस्थान कर गये थे और कुछ अपने फाइलों को समेट रहे थे. तभी कोर्ट परिसर की मुख्य सड़क स्थित स्टांप पेपर काउंटर की तरफ से गोली की आवाज सुनायी दी. फाइल समेट रहे व अपनी सीट पर बैठे अधिवक्ता सहम गये. कुछ काउंटर वाली जगह की तरफ भागने लगे. कोर्ट परिसर में इतनी देर में अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गयी. मैं भी अधिवक्ताओं व आम लोगों के साथ काउंटर की तरफ भागा. जहां पहले से खड़े लोग चिल्ला रहे थे, पकड़ों-पकड़ों, देखो गोली मार गया. इतने में गोली लगने से घायल युवक वहां खड़ा था, जिसे कुछ लोग संभाले हुए थे. वह युवक एसएसपी ऑफिस की तरफ भाग रहा था. इतने में कुछ लोग पुलिस को बुलाने की बात कह रहे थे. कुछ देर तक वहां आसपास में सवाल-जवाब का दौर चलने लगा. इन तरह-तरह के सवालों में कौन आया, किसने गोली मारी, गोली किसे लगी आदि. सवाल-जवाब के दौर में आदमपुर थाना की पुलिस जीप आ जाती है. उनके साथ ही मोटरसाइकिल पर दो पुलिस वाले भी आ जाते हैं. पुलिस जीप में आये पुलिस कर्मी घटनास्थल का मुआयना करते हैं और अधिवक्ताओं व लोगों से घटना की जानकारी भी लेते हैं. इस बीच घायल युवक को मायागंज जेएलएनएमसीएच ले जाने की तैयारी हो जाती है. पुलिस कर्मी भी मौके का मुआयना करने में जुट जाते हैं. अधिवक्ताओं में भी यह चर्चा होने लगती है कि इस खुले परिसर में किसे और कब गोली मार दे, कोई नहीं जानता है. खुले परिसर में अधिवक्ता, मुव्वकिल के भी जान को खतरा है. यहां पर कई बार पुलिस की तैनाती की मांग की गयी है, मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सभी पुलिस सुरक्षा नहीं होने की बात कह कर पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्से का इजहार करते नजर आये. इतने में कुछ अधिवक्ता सड़क किनारे कोर्ट परिसर की चारदीवारी कराने की बात कहने लगे. इन चर्चाओं के दौर में युवक के जमानती के तौर पर आने की बात सामने आती है.
विधज्ञि संघ परिसर लाइव : पकड़ो-पकड़ो, देखो गोली मार गया
विधिज्ञ संघ परिसर लाइव : पकड़ो-पकड़ो, देखो गोली मार गया -कोर्ट परिसर में गोलीकांड के बाद अफरा-तफरी, फिर सन्नाटा वरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार शाम 4.10 बजे, नगर निगम कार्यालय से सटे कोर्ट परिसर में आम तौर पर अधिवक्ताओं की चहल-पहल कम हो गयी थी. कुछ अधिवक्ता अपना काम निबटा कर प्रस्थान कर गये थे और कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement