10 फीसदी सस्ता हुआ फ्लैट-रियल एस्टेट का कारोबार हुआ मंदा-धनतेरस को लेकर लुभावने ऑफर की तैयारी कर रहे बिल्डर व रियल एस्टेट कारोबारीसंवाददाता,भागलपुरएक ओर जहां आम लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस अपना घर का सपना पूरा करना सस्ता हो रहा है, वहीं दूसरी ओर भागलपुर प्रक्षेत्र में रियल एस्टेट का कारोबार धंधा मंदा होने से कारोबारियों की चिंता बढ़ गयी है. अब धनतेरस में लुभावने ऑफर जारी किये जा रहे हैं. अब तक 10 फीसदी तक फ्लैट के भाव घट चुके हैं. भागलपुर बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन के संयोजक आलोक अग्रवाल बताते हैं कि भागलपुर में रियल एस्टेट का बाजार मंदा चल रहा है. इससे जुड़े कारोबारियों को बढ़ती लागत के कारण मुनाफा को कम कर 10 फीसदी तक भाव घटाना पड़ रहा है. 10 करोड़ का होगा कारोबारश्री अग्रवाल ने बताया कि धंधा मंदा होने के बाद भी यहां पर 25 फ्लैट बुकिंग होने की संभावना है, जिससे 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. अार्थिक कंस्ट्रक्शन के आयुष कुमार ने बताया कि इस धनतेरस में हरेक फ्लैट की बुकिंग कराने पर सोने के सिक्के उपहार स्वरूप मिलेगा. सिटी डेवलपर्स के अतुल ढांढनिया ने बताया कि उनके यहां पर धनतेरस में फ्लैट की बुकिंग कराने पर छूट से लेकर निश्चित उपहार की तैयारी चल रही है. वहीं मां तारा कंस्ट्रक्शन के विनीत चौधरी ने बताया कि आकर्षक उपहार स्कीम ला रहे हैं. डी-प्रो की कविता बताती हैं कि दुर्गा पूजा में जमीन की खरीद करने पर रजिस्ट्री फीस फ्री की गयी थी. धनतेरस को लेकर छूट पर विचार किया जा रहा है. श्री गणेश डेवलपर्स के रतन संथालिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर हरेक फ्लैट की बुकिंग पर एक लाख की छूट दी जायेगी. शहर में अधिकतम 45 लाख तक के थ्री बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं.
BREAKING NEWS
10 फीसदी सस्ता हुआ फ्लैट
10 फीसदी सस्ता हुआ फ्लैट-रियल एस्टेट का कारोबार हुआ मंदा-धनतेरस को लेकर लुभावने ऑफर की तैयारी कर रहे बिल्डर व रियल एस्टेट कारोबारीसंवाददाता,भागलपुरएक ओर जहां आम लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस अपना घर का सपना पूरा करना सस्ता हो रहा है, वहीं दूसरी ओर भागलपुर प्रक्षेत्र में रियल एस्टेट का कारोबार धंधा मंदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement