बड़े ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा, दाल के स्टॉक की जांच दाल की बढ़ी कीमत पर सक्रिय हुआ जिला प्रशासनजिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल स्तर पर टीम का गठन आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में भी विशेष टीम ने किया दौरा मूल्य नियंत्रण पर बड़े ट्रेडर्स की बुधवार को होगी बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर दाल की कीमत पर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले में दाल के बड़े ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम के अलावा अनुमंडल स्तर पर एक-एक टीमों ने अलग-अलग बाजार में जांच की. इस जांच में ट्रेडर्स के गोदाम में दाल के विभिन्न किस्म के स्टॉक की जांच की. कई ट्रेडर्स ने मौके पर जांच टीम को अप स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाये, जिन्हें नियत समय में रजिस्टर देने के लिए कहा गया है. वहीं जांच में कहीं भी स्टॉक के निर्धारित सीमा से अधिक भंडारण के मामले नहीं सामने आ सके. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी के साथ गोराडीह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामविलास यादव व शाहकुंड प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार की विशेष टीम ने मोजाहीदपुर के पन्ना मिल के पास तीन बड़े ट्रेडर्स के गोदाम की जांच की. इसमें बालाजी ट्रेडर्स के पास 488 क्विंटल, तुलसी ट्रेडर्स के पास 369 क्विंटल, आशीष ट्रेडर्स के पास 78 क्विंटल विभिन्न किस्म के दाल के स्टॉक मिले. बालाजी ट्रेडर्स व आशीष ट्रेडर्स ने स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत किये, मगर तुलसी ट्रेडर्स ने ऑनलाइन बिल के काम होने के कारण रिकार्ड देने के लिए समय मांगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज के निर्देश पर नाथनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीश झा, जगदीशपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, सबौर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्यामसुंदर साह व सुलतानगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर मंडल ने तीन बड़े ट्रेडर्स के गोदाम व दुकान के स्टॉक जांच की. टीम को अलीगंज के पवन ट्रेडर्स के पास स्टॉक जांच में 127.5 क्विंटल दाल व चावल के स्टॉक मिले. वहीं विजय कुमार साह के यहां 60.5 क्विंटल चना दाल व 47 क्विंटल मंसूर दाल का स्टॉक व मिरजान हाट स्थित ओम उद्योग में 20 क्विंटल मूंग दाल, 60 क्विंटल मंसूर दाल मिला. तीनों ही ट्रेडर्स को स्टॉक रजिस्टर दिखाने के निर्देश दिये गये हैं. मूल्य नियंत्रण पर चर्चा के लिए बुधवार को होगी बैठक जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि बुधवार को सभी ट्रेडर्स से दाल के मूल्य नियंत्रण को लेकर चर्चा की जायेगी. उनसे स्टॉक आदि पर भी बातचीत होगी. ट्रेडर्स से मूल्य में गिरावट को लेकर भी सुझाव आदि लिये जायेंगे. कोट—दाल के मूल्य नियंत्रण को लेकर बड़े ट्रेडर्स के गोदाम की जांच की गयी है. यह जांच नियमित तौर पर चलायी जायेगी, जिससे जमाखाेरी का मामला सामने आ सके. लोग भी जमाखोरों की सूचना जिला प्रशासन को दे सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जायेगा. आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी, भागलपुर.
BREAKING NEWS
बड़े ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा, दाल के स्टॉक की जांच
बड़े ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा, दाल के स्टॉक की जांच दाल की बढ़ी कीमत पर सक्रिय हुआ जिला प्रशासनजिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल स्तर पर टीम का गठन आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में भी विशेष टीम ने किया दौरा मूल्य नियंत्रण पर बड़े ट्रेडर्स की बुधवार को होगी बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर दाल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement