भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकित व गैर नामांकित छात्रों के स्किल डेवलपमेंट करने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है. छात्रों को नि:शुल्क भाषायी सुधार किया जायेगा. अंगरेजी बोलने व सही उच्चारण करने का तरीका बताया जायेगा.
गत 14 अक्तूबर को विश्वविद्यालय में पीजी के विभागाध्यक्षों की बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया था कि छात्र-छात्राओं के बीच लैंग्वेज प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम तीन सप्ताह का होगा और क्लास लैंग्वेज लैब में चलेगी. स्नातक कर रहे या कर चुके कोई भी छात्र इस कार्यक्रम में नामांकन ले सकेंगे.
उम्मीद है कि दिसंबर तक इसकी क्लास शुरू हो जायेगी. छात्र-छात्राएं अंगरेजी में बोलना सीखेंगे और शब्दों का सही उच्चारण करना जानेंगे. इसके लिए संयंत्र की भी मदद ली जायेगी. छात्र इयर फोन व माइक लगा कर बोलेंगे. अगर गलती होगी, तो उसे सही तरीके से कैसे बोला जाये, यह उन्हें इयरफोन से सुनाई देगा. भागलपुर विश्वविद्यालय में पीजी इंगलिश विभाग व टीएनबी कॉलेज लैंग्वेज लैब की व्यवस्था है. एक बैच में 25 छात्रों की क्लास होगी. कुल कितने छात्रों का नामांकन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने महसूस किया है कि यहां के अधिकतर छात्र-छात्राएं ठीक से अंगरेजी नहीं बोल पाते. उन्हें प्रतियोगिताओं में दिक्कत होगी. बाहर जाने पर उन्हें भाषायी समस्या आगे बढ़ने में बाधक होगी. लिहाजा स्पोकेन इंगलिश की क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया है.