चाय बनाने के दौरान जली युवती, मौतनाथनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर की घटनाअंजनी कुमार राय की 18 साल की बेटी मोनिका की जलने से मौतवरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र मकंदपुर गांव के रहने वाले अंजनी कुमार राय की 18 वर्षीय बेटी मोनिका की जलने से मौत हो गयी. मोनिका की मां सिंधु देवी ने पुलिस को बयान दिया है कि 22 अक्तूबर को सुबह लगभग आठ बजे उसकी बेटी स्टोव पर चाय बना रही थी. चाय बनातेे समय स्टोव से निकलने वाली आग की लौ मोनिका के कपड़े में लग गयी और उसके कपड़े में आग लग गयी. आग लगने के बाद मोनिका चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुन कर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए मायागंज ले गये. मायागंज स्थित अस्पताल में गुरुवार की देर रात लगभग दो बजे मोनिका की मौत हो गयी. शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया. शव उसके परिजन ले गये. पिता क्यों नहीं आये अस्पताल?मोनिका की मौत का कारण उसकी मां ने स्टोव से जलने का बताया लेकिन बेटी की मौत पर पिता के अस्पताल नहीं पहुंचने पर सवाल उठ रहे थे. परिसर में इस बात की चर्चा थी कि जवान बेटी की इस तरह मौत होने पर भी पिता अस्पताल क्यों नहीं आया. मोनिका की मां ने कहा कि मोनिका के पता बेटी की मौत से आहत थे इसलिए वे अस्पताल नहीं आ पाये.
BREAKING NEWS
चाय बनाने के दौरान जली युवती, मौत
चाय बनाने के दौरान जली युवती, मौतनाथनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर की घटनाअंजनी कुमार राय की 18 साल की बेटी मोनिका की जलने से मौतवरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र मकंदपुर गांव के रहने वाले अंजनी कुमार राय की 18 वर्षीय बेटी मोनिका की जलने से मौत हो गयी. मोनिका की मां सिंधु देवी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement