भागलपुर: चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी. दिल्ली के भाजपा नेता विजय गोयल के प्रस्ताव पर संसदीय बोर्ड की सहमति पर डॉ हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है. इससे बीजेपी को दिल्ली में बल मिलेगा. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत लगायी है और जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्याज के आंसू रोकने का काम नहीं कर रही है यह उसे महंगा पड़ेगा. रैली में बिना प्याज के ही कार्यकर्ताओं के लिए भोजन बनाया जायेगा. हो सके तो कार्यकर्ता अपने लिए सत्तू लेकर पटना जायें. पाकिस्तान मामले में भारत को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए.
उन्होंने बताया कि बिहार में हुंकार रैली की तैयारी पूरे जोर-शोर से है. जिस तरह से विश्वासघात रैली नवगछिया में हुई थी उसी तरह से यह रैली भी होगी. रैली में राज्य भर के लोगों से आने की अपील की गयी है. पार्टी के अलावा जिले के भाजपा विधायकों में अश्विनी चौबे, इंजीनियर शैलेंद्र एवं अमन पासवान के आवास पर कार्यकर्ताओं के रुकने व खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान में भी व्यवस्था है.
रैली में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली सहित अन्य नेता आयेंगे. हुंकार रैली में शाहनवाज एक्सप्रेस के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि कोई एक्सप्रेस मेरे नाम से तब तक नहीं चलेगी जब तक मैं जीवित हूं. रेलवे का नियम तोड़ना मेरा काम नहीं है. जिला के पीसीसी सड़कों का काम शुरू हो चुका है हालांकि यह विलंब से हुआ है. एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री सड़क योजना के 53 सड़कों का टेंडर निकल जायेगा.