13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र बनेंगे मेडिकल कॉलेज के लिए तीन हॉस्टल व लेक्चर थियेटर

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक साल छात्रों की नामांकन संख्या 50 से 100 सीट हो जाने के मद्देनजर छात्रों के लिए तीन हॉस्टल, लेक्चर थियेटर व रिकार्ड रूम बनाने की योजना है. तीन छात्रावास में दो लड़कों के लिए और एक लड़की के लिए बनायी जायेगी. 250 छात्रों के बैठने के लिए […]

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक साल छात्रों की नामांकन संख्या 50 से 100 सीट हो जाने के मद्देनजर छात्रों के लिए तीन हॉस्टल, लेक्चर थियेटर व रिकार्ड रूम बनाने की योजना है. तीन छात्रावास में दो लड़कों के लिए और एक लड़की के लिए बनायी जायेगी. 250 छात्रों के बैठने के लिए लेक्चर थियेटर रूम और एक अलग से रिकार्ड रूम निर्माण की भी योजना है.

वर्ष 2013 में मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कोर्स में प्रत्येक साल नामांकन की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गयी है. इसके अलावा मेडिकल काॅलेज को सुपर स्पेसिएलिटी के रूप में विकसित करने पर प्रत्येक साल मेडिकल में 250 छात्रों का नामांकन होगा. वर्तमान में मेडिकल कॉलेज छात्रों के लिए पांच ब्याॅयज हॉस्टल और एक गर्ल्स हॉस्टल है.

क्या-क्या होना है निर्माण
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मेडिकल छात्रों की दोगुनी संख्या को देखते हुए सात करोड़ पांच लाख 28 हजार की लागत से 100 बेड का एक ब्यॉयज हॉस्टल बनेगा. इसके अलावा एक अलग से पांच करोड़ 50 लाख 95 हजार की लागत से 50 बेड का पीजी हॉस्टल बनाया जायेगा.

चार करोड़ 99 लाख 12 हजार की लागत से 75 बेड का गर्ल्स हॉस्टल बनाया जायेगा. साथ ही दाे करोड़ 75 लाख 8 हजार की लागत से 250 छात्रों के बैठने के लिए हाइटेक लेक्चर थियेटर रूम बनाया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में पहली बार करीब दो करोड़ की लागत से रिकार्ड रूम अलग से बनाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें