19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सबौर में युवक से 30 हजार छीने

अब सबौर में युवक से 30 हजार छीनेनहीं रुक रहे वारदात, पांच दिनों में छिनतई की चार घटनाएंबैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने आया था आनंदनगर निवासी अमित कुमार कुशवाहा बैंक के गेट के सामने एक ने युवक को पकड़ा और दूसरे ने उसकी जेब से निकाले रुपयेसीसीटीवी फुटेज में किसी संदिग्ध को नहीं […]

अब सबौर में युवक से 30 हजार छीनेनहीं रुक रहे वारदात, पांच दिनों में छिनतई की चार घटनाएंबैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने आया था आनंदनगर निवासी अमित कुमार कुशवाहा बैंक के गेट के सामने एक ने युवक को पकड़ा और दूसरे ने उसकी जेब से निकाले रुपयेसीसीटीवी फुटेज में किसी संदिग्ध को नहीं पहचान पाया युवकघटना के बाद लगभग 100 मीटर पैदल चल कर बाइक से भागे अपराधी वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पिछले पांच दिनों में छिनतई की चार घटनाएं हो चुकी हैं. शनिवार को सबौर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास से आनंदनगर निवासी अमित कुमार कुशवाहा से अपराधियों ने 30 हजार रुपये छीन लिए. अमित बैंक में पैसे जमा करने आया था. घटना दोपहर लगभग बारह बजे की है. पीड़ित दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छिनतई की रिपोर्ट सबौर थाना में दर्ज करायी गयी है. पिछले पांच दिनों में छिनतई की यह चौथी घटना है. मां का फोन आया और नीचे आ गया अमितअमित कुशवाहा ने बताया कि वह बैंक में पैसे जमा करने गया था. जमा करने के दौरान ही उसकी मां का कॉल आ गया. वह बात करते हुए बैंक से बाहर आ गया. उसने बताया कि बैंक से बाहर आते ही दो लोग उसके पास आये और एक ने उसे पीछे से पकड़ लिया. दूसरे ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिये. अपराधियों का किया गया पीछा, भाग गयेअमित के बयान के अनुसार पुलिस का कहना है कि पैसे छीनने के बाद दोनों अपराधी घटनास्थल से लगभग सौ मीटर पैदल चल कर बाइक तक पहुंचे उसके बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. अमित ने बताया है कि उसने अपराधियों का पीछा भी किया पर वह भागने में सफल हो गया. सबौर पुलिस ने अमित कुशवाहा को सीसीटीवी फुटेज दिखाया ताकि वह अपने आस-पास उन संदिग्धों की पहचान कर सके जिसने उससे रुपये छीने. काफी देर तक फुटेज खंगालने के बाद भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी. सवाल जो उठ रहे – अमित को पीछे से किसी ने पकड़ा तो वह चिल्लाया क्यों नहीं – बैंक मेन रोड पर है, पैसे छीनते हुए किसी ने क्यों नहीं देखा, देखा तो किसी ने अमित की मदद क्यों नहीं की- पैसे छीनने के बाद दोनों अपराधी काफी दूर तक पैदल चले, इस दौरान उसे पकड़ा जा सकता था, पर ऐसा क्यों नहीं हुआ- अमित ने अपराधियों का पीछा किया तो बाइक का नंबर क्यों नहीं देख पाया – पुलिस का कहना है कि अमित केस भी नहीं करना चाह रहा था, ऐसा क्यों शहरी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा को देख कर अपराधी सुदूर क्षेत्रों में सक्रिय होते दिख रहे हैं. बैंकों के आस-पास कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. पिछले दिनों हुई छिनतई की घटनाओं को लेकर अपराधियों की पहचान हो रही है. कुछ की पहचान हुई भी है. बहुत जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें