भागलपुर. वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर प्रखंड स्तर पर किसी पदाधिकारी के द्वारा नियोजित शिक्षकों से रिश्वत मांगने का विरोध संगठन करेगा. पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार ने बताया कि शिक्षकों से रिश्वत मांगने की शिकायत मिल रही है.
उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि ऐसा होता है, तो संघ के पदाधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि नियत वेतन पानेवाले सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया, तो शिक्षा विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा.